झारखण्ड बोकारो

बातचीत के द्वारा सभी समस्याओं का सौहार्दपूर्ण समाधान किया जा सकता है: ईएसएल प्रबंधन

बोकारोः ईएसएल स्टील लिमिटेड के फाटक पर चल रहे आंदोलन के

परिपेक्ष में ईएसएल ने बयान जारी कर कहा है कि बातचीत के द्वारा सभी समस्याओं का सौहार्दपूर्ण समाधान किया जा सकता है। यह उद्धरण वेदांता ग्रुप की कंपनी, ई एस एल स्टील लिमिटेड के वक्तव्य का है। प्रबंधन रिकॉर्ड के लिए कहना चाहते हैं कि ई एस एल स्टील लिमिटेड, जो वेदांता ग्रुप की कंपनी है, कानून का पालन करने वाली और नैतिक रूप से अनुपालक संगठन है। ई एस एल स्टील हमेशा से अपनी उपस्थिति वाले क्षेत्रों में समाज और समुदाय के लाभ और कल्याण के लिए निरंतर काम करती रही है और करती रहेगी। रिकॉर्ड के लिए बताना जरूरी है कि 13 जून, 2023 को ईएसएल, जे बी के एस एस और थाना प्रभारी, सियालजोरी/ बंगदिया के बीच त्रिपक्षीय चर्चा के सभी 13 बिन्दुओं में से 90% का सौहार्दपूर्ण समाधान हो गया है। यह ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण है कि इस्पात कारखाने के निर्माण के लिए जिन लोगों ने अपनी-अपनी जमीन दी थी, उनमें से हर एक को पर्याप्त और न्यायोचित रूप से क्षतिपूर्ति कर दी गई है। कंपनी ने यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त समय लगाया कि कारखाने की स्थापना के लिए अपनी जमीन दान करने वाला एक अकेला व्यक्ति भी छूट नहीं जाए। यदि कोई मामला बचा रह गया होगा, तो समझौते के अनुसार उसका निपटारा कर दिया जाएगा। एक संगठन के रूप में, ई एस एल अपने परिचालन क्षेत्र के आस-पास के सभी समुदायों की भलाई के प्रति वचनबद्ध हैं और हमारा मानना है कि बातचीत के द्वारा सभी समस्याओं का सौहार्दपूर्ण समाधान किया जा सकता है।

Related posts

डीएसपीएमयू के हिन्दी विभाग के अतिथि शिक्षक प्रियांशु कुमार के कक्षा लेने पर लगी रोक

admin

नगरपालिका सेवा संवर्ग नियुक्ति परीक्षा के विरोध भाजयुमो ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

admin

कोकर टुंकी टोला में चैत्र जतरा सह सरहूल मिलन का आयोजन

admin

Leave a Comment