झारखण्ड बोकारो राजनीति

बाबूलाल के संकल्प यात्रा के लिए कुमार अमित ने किया जनसम्पर्क

बोकारो बिधानसभा मे 29 सितम्बर को सेक्टर 12 में होगा बाबूलाल का विशाल जनसभा

बोकारो (ख़बर आजतक): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा को लेकर बियाडा बाजार, दुन्दीबाग और सेक्टर 12 और सिटीपार्क में बैठक करके जनसम्पर्क किया। इन अवसरों पर अमित में लोगो को बड़ी संख्या के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। बियाडा बाजार में अमन सिंह, दुन्दीबाग में लालबाबू, सिटी पार्क मे मृत्युंजय कुमार और सेक्टर -12 में राज सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। ज्ञात हो कि बोकारो विधानसभा में श्री बाबूलाल मरांडी जी के संकल्प यात्रा के तहत विशाल जनसभा का आयोजन 29 सितम्बर को सेक्टर 12 के मनसा मैदान में भाजपा के द्वारा किया जा रहा है। इन बैठकों में रत्नाकर साव, चंदन, देवनाथ प्रसाद, संतोष पंडित, त्रिवेणी सिंह, कर्मचंद महतो, मृत्युंजय गुप्ता, राजेन्द्र महतो, कुणाल शर्मा, नितेश चौधरी, चींटु कुमार, रवि, नितिश, दीपक, विपुल, राजाराम, विरेंद्र ठाकुर,सोनू यादव, रजनीश महतो, हरेराम कुमार, राहुल वर्मा, बीरू
संलग्न-फ़ोटोग्राफ़

Related posts

माईंस मिनरल उप समिति की बैठक संपन्न, बोले नितेश शारदा “खनन विभाग का पत्थर ऑक्शन पूर्ण रुप से विफल”

admin

KIMS के महामंत्री ने दिल्ली स्थित कार्यालय पर सेल अध्यक्ष से मजदूरों के विभिन्न समस्याओं पर की वार्ता

admin

बोकारो के 34वें उपायुक्त के रूप में जाधव विजया नारायण राव ने प्रभार ग्रहण किया

admin

Leave a Comment