झारखण्ड में संथाल परगना सहित अन्य जिलों की डेमोग्राफी बदली, यह गंभीर समस्या: बाबूलाल मरांडी
रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने झारखण्ड में बदलते डेमोग्राफी के विषय में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही इस विषय पर आयोग को सघन जाँच कराने का आग्रह किया।
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखण्ड में संथाल परगना के कई जिलों सहित कई अन्य जिला में डेमोग्राफी बदल गई है, जो एक गंभीर समस्या है। हाल के दिनों में जिस तरह से राज्य में बांग्लादेश घुसपैठ की घटनाएँ बढ़ी है उसे यदि जल्द ही नहीं रोकी जाने की जरुरत है।
इस प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा एवं राजमहल के विधायक अनंत ओझा शामिल थे।।