झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

बाराती वाहन और ट्रेक्टर के बीच हुई जोरदार टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार तेनु पथ पर थाना क्षेत्र के ओबरा जंगल के पास बाराती वाहन और ट्रेक्टर के बीच हुई जोरदार टक्कर में बाराती वाहन पर सवार चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए जबकि दोनों वाहन के परखचे उड़ गए। वहीं ट्रेक्टर ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग गया। यह घटना सोमवार की सुबह करीब 6 बजे की है।

बताया जाता है कि गोमिया थाना क्षेत्र के साडम गांव से एक शादी समारोह में शामिल होकर रांची जिले के बुंडू गांव वापस लौट रहे थे कि ओबरा जंगल के पास अर्टिका कार न. Jh01EX7737 और ट्रेक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार चालक सूरज कुमार दत्ता 21 वर्ष सहित कार पर सवार आधा दर्जन बारातियों को चोट लगी है। घायल अन्य बारातियों को दूसरे बाराती वाहन से बुंडू भेजा गया। जबकि कार चालक एवं घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार इलाज के लिए लाया गया। जिसमें एक व्यक्ति शुभम कुमार को डॉ हेमलता के द्वारा प्राथमिक उपचार कर रांची रिम्स रेफर कर दिया गया ।जबकि सूरज कुमार दत्ता को हल्का चोट आई है । दोनों वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर में ट्रेक्टर दो भागों में बंट गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।

Related posts

स्वदेशी जागरण मंच बोकारो इकाई की पुरानी कमेटी भंग, नई कमेटी गठित

admin

विश्व आदिवासी दिवस पर राजद कार्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम 10 को

admin

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक रांची में संपन्न, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण चर्चा

admin

Leave a Comment