झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

बाराती वाहन और ट्रेक्टर के बीच हुई जोरदार टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार तेनु पथ पर थाना क्षेत्र के ओबरा जंगल के पास बाराती वाहन और ट्रेक्टर के बीच हुई जोरदार टक्कर में बाराती वाहन पर सवार चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए जबकि दोनों वाहन के परखचे उड़ गए। वहीं ट्रेक्टर ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग गया। यह घटना सोमवार की सुबह करीब 6 बजे की है।

बताया जाता है कि गोमिया थाना क्षेत्र के साडम गांव से एक शादी समारोह में शामिल होकर रांची जिले के बुंडू गांव वापस लौट रहे थे कि ओबरा जंगल के पास अर्टिका कार न. Jh01EX7737 और ट्रेक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार चालक सूरज कुमार दत्ता 21 वर्ष सहित कार पर सवार आधा दर्जन बारातियों को चोट लगी है। घायल अन्य बारातियों को दूसरे बाराती वाहन से बुंडू भेजा गया। जबकि कार चालक एवं घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार इलाज के लिए लाया गया। जिसमें एक व्यक्ति शुभम कुमार को डॉ हेमलता के द्वारा प्राथमिक उपचार कर रांची रिम्स रेफर कर दिया गया ।जबकि सूरज कुमार दत्ता को हल्का चोट आई है । दोनों वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर में ट्रेक्टर दो भागों में बंट गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।

Related posts

राँची : सरला बिरला में एक्सपर्ट टॉक का आयोजन

admin

सरला बिरला स्कूल व सरला बिरला विश्वविद्यालय ने बड़ाम पंचायत भवन और महिलौंग जतरा मैदान में किया कंबल का वितरण

admin

रक्षा राज्य मंत्री ने सेना के जवानों और परिजनों को बाँधा रक्षासूत्र

admin

Leave a Comment