अपराध कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

बार बालाओं के साथ नाबालिग बच्चों के नाचने व अश्लीलता परोसने की खबर दिखाना एक पत्रकार को पड़ा महंगा

न्यूज रिपोर्टर राकेश शर्मा को अज्ञात लोगों ने की मारपीट

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवर बार बालाओं के साथ नाबालिग बच्चों के नाचने व अश्लीलता परोसने की खबर दिखाना एक पत्रकार को महंगा पड़ गया। आयोजन कर्ता ने पत्रकार को न केवल कॉलर पकड़कर मारा पीटा बल्कि सरेआम गोली मारकर जान से मारने की धमकी भी दी।


दरअसल, मामला बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र की है, जहां न्यूज चैनल के रिपोर्टर राकेश शर्मा को शुक्रवार शाम 5 से 6:00 बजे को 10- 12 की संख्या में लोगों ने घर के पास आकर घेर लिया। यह घटना तब हुई जब राकेश शर्मा घर के पास बाहर बैठे हुए थे और घर के आसपास कोई नहीं था। तभी 3 – 4 मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये 10 – 12 की संख्या में लोगों ने राकेश शर्मा को जबरन कॉलर पकड़कर लिया और मारपीट करते हुए सरेआम गोली मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद कहा कि सुधर जाओ नहीं तो स्वर्ग सिधारना पड़ेगा बहुत आया है खबर दिखाने वाला सीधे गोली मारेंगे। इसके बाद राकेश शर्मा ने पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार को टेलीफोनिक सूचना दी, थाना में जाकर सनाह दर्ज कराई। राकेश के मुताबिक, 16 नवंबर की रात बुंडू पंचायत मठ टोला स्थित गागी टांड में लक्ष्मी पूजा समापन के अवसर पर आयोजन कर्ता द्वारा देर रात तक बार बालाओं अश्लीलता परोसा जा रहा था, जिसमे नाबालिग बच्चे ठुमके लगाते हुए खबर चैनल पर प्रसारित किया। इस खबर के बाद आयोजन कर्ता 10 -12 लडको के साथ आया ओर गाली गलौज करते हुए कॉलर पकड़कर मारपीट करने लगे ओर जान से मारने की धमकी देने लगे।

Related posts

राँची प्रस्थान के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट में बिगड़ी शिबू सोरेन की तबीयत, आनन फानन में दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में कराया भर्ती

admin

डीपीएस राँची के 25 विद्यार्थियों का आईओक्यूएम (2023-2024) में शानदार प्रदर्शन

admin

एसबीयू बना राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला राज्य का पहला निजी विश्वविद्यालय

admin

Leave a Comment