कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

बाल विवाह रोकथाम हेतु चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

पेटरवार (ख़बर आजतक): कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन एवं सहयोगिनी बोकारो के संयुक्त तत्वाधान में आज पेटरवार प्रखंड स्थित स्थित मध्य विद्यालय पेटरवार, बालिका मध्य विद्यालय पेटरवार एवं आदिवासी छात्रावास में बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से मध्य विद्यालय पेटरवार कि प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी, बालिका मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक भागीरथ प्रसाद बक्सी शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान गीता कुमारी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह रूपी कुप्रथा को शिक्षा के साथ साथ जागरूकता के माध्यम से समाप्त किया जा सकता है । उन्होंने सहयोगिनी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि वो इस कार्य को बखूबी निभा रही है।

कहा जब तक देश से बाल विवाह रूपी कुप्रथा को समाप्त नहीं किया जाता तब तक हमारा देश पूर्ण रूप से विकसित की श्रेणी में नहीं आ सकता। उन्होंने कहा कि बाल विवाह पूरी तरह से गैरकानूनी अपराध है। यदि कोई भी अभिभावक अपनी लड़कियों को 18 वर्ष से पहले एवं लड़कों की शादी 21 वर्ष पहले करते हैं तो वैसे अभिभावकों एवं शादी में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधि ,रिश्तेदार व शादी कराने वाले पंडित, मौलवी अथवा पादरी एवं शादी में शामिल होने वाले लोग दोषी होंगे। उनलोगों के ऊपर बाल विवाह रोकथाम अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बालिका मध्य विद्यालय पेटरवार की शिक्षिका सुनीता ने कहा कि बाल विवाह रूपी कुप्रथा को सामूहिक प्रयास से ही समाप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान सहयोगिनी के कार्यकर्ताओं के द्वारा 1098 को विस्तृत जानकारी दी। कहा की यह निशुल्क फोन सेवा है जिसके माध्यम से जानकारी देकर बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोका जा सकता है। इस दौरान उपस्थित शिक्षक एवं छात्र छात्राओं को बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान संजय कुमार महतो,राज किशोर, प्रशांत कुमार प्रसाद, नीलिमा बेक, मोहम्मद हसनैन,नितुल कुमार दास, परशुराम भगत, सुधीर राम घासी, बेवी सरोज, सुनीता, शीला कुमारी, कुमारी अर्चना मिश्रा, कुमारी निधि मिश्रा ,भामिनी देवी, ममता रानी खत्री एवं सहयोगिनी के कार्यकर्ता शामिल थे।

Related posts

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में भारत रत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई

admin

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 6 व 7 सितंबर को

admin

हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ ली उच्च न्यायालय की शरण, अधिवक्ता पीयूष चित्रेश लड़ेंगे मुख्यमंत्री का केश

admin

Leave a Comment