कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

बाल विवाह रोकने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम।

बोकारो;बाल विवाह को रोकने को लेकर गर्ल्स नॉट ब्राइड्स, सहयोगिनी एवं आशा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को कसमार प्रखंड के पोंडा पंचायत सचिवालय में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्थानीय मुखिया हारू रजवार, सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर समेत पंचायत क्षेत्र के स्टेकहोल्डर्स मौजूद थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते गौतम सागर ने बाल विवाह के कानूनी पहलुओं की जानकारी दी और बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप के साथ साथ कानूनन जुर्म भी है। जो भी बाल विवाह में शामिल होते हैं, सभी को दो साल की जेल एवं एक लाख रुपये जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह को रोकना हम सभी का सामाजिक दायित्व एवं कर्तव्य है। मुखिया हारू रजवार ने कहा कि बाल विवाह से लड़कियों को जीवन में…

Related posts

BSL NEWS: बीएसएल का ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर आरंभ

admin

श्रमिक मजदूरों का हक हम लड़कर लेंगे : ललित ओझा

admin

Outstanding results of DPS Bokaro in CBSE XII –2024

admin

Leave a Comment