कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

बाल विवाह रोकने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम।

बोकारो;बाल विवाह को रोकने को लेकर गर्ल्स नॉट ब्राइड्स, सहयोगिनी एवं आशा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को कसमार प्रखंड के पोंडा पंचायत सचिवालय में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्थानीय मुखिया हारू रजवार, सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर समेत पंचायत क्षेत्र के स्टेकहोल्डर्स मौजूद थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते गौतम सागर ने बाल विवाह के कानूनी पहलुओं की जानकारी दी और बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप के साथ साथ कानूनन जुर्म भी है। जो भी बाल विवाह में शामिल होते हैं, सभी को दो साल की जेल एवं एक लाख रुपये जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह को रोकना हम सभी का सामाजिक दायित्व एवं कर्तव्य है। मुखिया हारू रजवार ने कहा कि बाल विवाह से लड़कियों को जीवन में…

Related posts

बोकारो : जनता मजदूर सभा के कार्यालय में समाजवादी शरद यादव को दी गयी श्रद्धांजलि

admin

रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार के ऊपर गिरा ट्रेलर

admin

लोयोला स्कूल तलडांगा में रक्षाबंधन समारोह, नन्हें-मुन्नों ने बांधा भाईचारे का सुंदर बंधन

admin

Leave a Comment