झारखण्ड लोहरदगा

बाल विवाह व डायन प्रथा के उन्मूलन को जनआंदोलन जरूरी : डॉ. रामेश्वर उरांव

मीर उबैद उल्लाह


लोहरदगा (ख़बर आजतक) : महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को सभी राज्य योजनाएं, बाल विवाह मुक्त झारखंड एवं मिशन शक्ति से संबंधित अनुमंडल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन नया नगर भवन, लोहरदगा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव थे।
इस अवसर पर विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि बाल विवाह और डायन प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के इन कुरीतियों का उन्मूलन संभव नहीं है। आज भी समाज में इन कुरीतियों को गलत नहीं समझा जाता, इसलिए इन्हें समाप्त करने के लिए जनआंदोलन का रूप देना होगा। उन्होंने कहा कि बाल विवाह और डायन प्रथा के अधिकांश मामले ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आते हैं, जहां शिक्षा का अभाव है। यदि प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित हो जाए तो इन कुरीतियों को आसानी से दूर किया जा सकता है।
जागरूकता से होगी कुरीतियां दूर : डॉ. ताराचंद
कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने कहा कि कुरीतियों के खिलाफ समाज के हर व्यक्ति को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से ‘पंचाइत कर गोइठ’ कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से मुखिया एवं जमीनी स्तर पर कार्यरत कर्मियों के साथ संवाद स्थापित किया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ डायन कुप्रथा और बाल विवाह के उन्मूलन पर विशेष चर्चा की जाती है।
उपायुक्त ने कहा कि जनआंदोलन और शिक्षा के माध्यम से ही अंधविश्वास और कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डालसा सचिव राजेश कुमार, एसडीपीओ वेदांत शंकर, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को बाल विवाह और डायन प्रथा के उन्मूलन की शपथ दिलाई गई।
मौके पर अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, डीएसपी समीर तिर्की, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ, पंचायतों के मुखिया, आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं उपस्थित थीं।

Related posts

गूँज महोत्सव का दूसरे दिन, बोले सुदेश ‐ “कृषि के क्षेत्र में बड़े बदलाव की आवश्यकता”

admin

पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, हाथ में बाल्टी-डेकची लेकर मुखिया से लगाई गुहार

admin

नामांकन से चुनाव समाप्ति तक एसएसटी, एफएसटी रहे अलर्ट : उपायुक्त

admin

Leave a Comment