खेल झारखण्ड बोकारो

बास्केटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन कड़े मुकाबले, कई टीमों ने दिखाया दम

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में झारखंड बास्केटबॉल संघ के मार्गदर्शन में आयोजित प्रथम अंडर-23 राज्यस्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन के मुकाबले रोमांचक रहे। टूर्नामेंट में झारखंड के विभिन्न जिलों की टीमें भाग ले रही हैं और खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
पुरुष वर्ग का परिणाम :

बीएआर टीम के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और एकतरफा मुकाबले में धनबाद को हराया।
दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन जेबीए ने अंतिम क्वार्टर में बढ़त लेते हुए मैच जीत लिया।
यह मैच टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक रहा, जिसमें पूर्वी सिंहभूम ने महज 4 अंकों के अंतर से जीत दर्ज की।टाटा स्टील ने पूरे खेल में दबदबा बनाए रखा और जामताड़ा को आसानी से हराया।दुमका ने मजबूत डिफेंस और सटीक शूटिंग के साथ यह मुकाबला अपने नाम किया।
धनबाद की टीम जेबीए के आक्रामक खेल का सामना नहीं कर पाई और हार गई। जैप 1 ने बोकारो के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाते हुए 12 अंकों के अंतर से जीत दर्ज की।बीएआर ने शानदार खेल दिखाया और हजारीबाग को एकतरफा मुकाबले में पराजित किया।
महिला वर्ग के मैचों के परिणाम:


चाईबासा की टीम ने टाटा स्टील के खिलाफ पूरी तरह से दबदबा बनाया और बड़े अंतर से जीत दर्ज की।बीएआर की टीम ने मजबूत डिफेंस और आक्रामक रणनीति के साथ बोकारो को हराया।पश्चिम सिंहभूम ने शानदार प्रदर्शन किया और बोकारो की टीम को एकतरफा मुकाबले में पराजित किया।
टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया और दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिले।
पुरुष और महिला दोनों वर्गों में प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी रही।
टूर्नामेंट के अगले दौर के मुकाबले और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।
प्रतियोगिता का आयोजन बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा किया जा रहा है और इसमें झारखंड बास्केटबॉल संघ का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।

Related posts

New Leadership, New Hope: Rupa Sinha Joins Ranjvijay Memorial Sanskar School

admin

बेरमो में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत संकल्प सभा, बेटियों की शिक्षा पर दिया जोर

admin

स्थापना दिवस समारोह को झामुमो महिमामंडन बताकर आजसू का सरकार पर हमला

admin

Leave a Comment