झारखण्ड राँची राजनीति

बिजली पानी के बिना हाहाकार, हेमन्त सरकार पर बरसे संजय सेठ

सरकार बंगले में मस्त बिजली पानी के बिना जनता त्रस्त : सांसद

राज्य की जनता ढिबरी युग में जीने के लिए मजबूर : सांसद

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सांसद संजय सेठ ने रविवार को सांसद कार्यालय में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि राजधानी राँची सहित पूरे झारखंड में बिजली और पानी के बिना हाहाकार मचा हुआ है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, परंतु यह सरकार बेशुद्ध सोई हुई है, ऐसा लग रहा है जैसे इस सरकार को जन सरोकार से कोई मतलब ही नहीं। जन सरोकार से मतलब नहीं रखने वाली सरकार को सत्ता में रहने का कोई भी हक नहीं होना चाहिए। फरवरी महीने से ही राँची में बिजली की आँख मिचौली शुरु हुई है। ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत आने लगी। इसके साथ ही जल संकट भी शुरु हुआ परंतु इस राज्य का दुर्भाग्य है कि यहाँ ऐसी सरकार शासन चला रही है जिसे इन सब से कोई मतलब नहीं। इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती से बच्चे ‐ बुजुर्ग, मरीज, किसान परेशान है। छोटे-छोटे उद्योग धंधे बंद होने के कगार पर है। बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण गाँव के किसान खेतों में पानी नहीं पटा पा रहे हैं जिसके चलते फसल का नुकसान हो रहा है। छोटे-छोटे व्यापारी बिजली की किल्लत से परेशान है। पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पानी भरने के लिए लोग रात रात भर जाग रहे हैं। राँची नगर निगम पूरी तरह बिफल है, पानी के कारण आपस में लोग लड़ाई झगड़ा तक कर रहे हैं। राँची के 60% चापाकल फेल हो गए हैं। इसका जिम्मेदार कौन करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी बोरिंग फेल हो गई है, कोई देखने – सुनने वाला नहीं है।

उन्होने कहा कि राज्य की जनता 50 साल पूर्व जैसे लोग पंखा हिलाकर गर्मी भगाते थे और लालटेन जलाकर घर में उजाला करते थे। ऐसे युग में राज्य सरकार ने यहाँ के लोगों को जीने के लिए मजबूर कर दिया है। मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसर सब अपने बंगले में मस्त हैं और यहाँ की जनता बिजली पानी के बिना त्रस्त है। अफसोस लगता है कि सरकार के पास कोई विजन नहीं है कि कैसे बिजली और पानी के संकट का समाधान किया जा सके। ईचागढ़ से लेकर सिल्ली और काँके, खिजरी, हटिया, खलारी तक से प्रतिदिन दर्जनों कॉल आ रहे हैं। कहीं बिजली संकट है, कहीं जल संकट है, कहीं चापाकल खराब पड़े हैं, कहीं जल मीनार बनकर तैयार है परंतु जल जलापूर्ति नहीं हो रही है। यह ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति है।

इस दौरान सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़ दे तो शहर की स्थिति उससे भी बदतर है, शहर में मात्र 8 से 9 घंटे बिजली मिल रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कमोवेश यही स्थिति है। पेयजल का पाइप कहीं टूट जाता उसे सरकार तुरंत मरम्मत नहीं कर पाती है। नतीजा लाखों गैलन पानी बर्बाद हो रहे हैं। शहर में ऐसे कई जगह पर इस तरह के लीकेज देखे जा सकते हैं, जल स्रोत को रिचार्ज किया जा सके। इस तरफ सरकार का ध्यान ही नहीं है। आखिर जनता क्या करें न तो सप्लाई का पानी सही समय पर मिल पा रहा है और न तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

भारत सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत इस राज्य को करोड़ों रुपए दिए दुर्भाग्य है कि राजधानी में भी उस योजना को धरातल पर पूरी तरह से नहीं उतारा जा सका है। अफसर फाइल घुमाते हैं और मंत्री अपनी गाड़ियों पर घूमते हैं। इस सरकार का यही चरित्र रह गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनता की तरफ से अनुरोध है कि राजधानी की जनता को बक्स दीजिए कम से कम इनके लिए समुचित पानी और बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कीजिए ताकि इस भीषण गर्मी में जनता को कुछ राहत मिल सके, जो सरकार आम लोगों को बिजली पानी मुहैया नहीं करा सकती। ऐसे सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। यदि सरकार अभिलंब बिजली और जल संकट का समाधान नहीं निकालती है तो राँची लोकसभा क्षेत्र की जनता इस निकम्मी सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

इस प्रेसवार्ता में निवर्तमान पार्षद अरुण झा, सुनील यादव, अर्जुन राम उपस्थित थे।

Related posts

छत्तरपुर में स्वीप कार्यक्रम को लेकर सूरदूरवर्ती इलाके में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

admin

झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए केज़ी से 12 वीं तक की कक्षाएं 15 जून तक बंद

admin

सरला बिरला मेमोरियल रनिंग फुटबॉल टूर्नामेंट 2023-24 का चैंपियन बना अंश क्लब काँके

admin

Leave a Comment