झारखण्ड धनबाद

बिना चालान परिवहन करते खनिज लदा 5 वाहन जप्त

धनबाद (प्रतीक सिंह/ख़बर आजतक) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए खनन टास्क फोर्स में बिना परिवहन चालान के खनिज लेकर परिवहन करते 5 वाहनों को जब्त कर संबंधित थाना को कार्रवाई करने के लिए सुपुर्द किया है।

इसकी जानकारी देते हुए खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर खनन टस्क फोर्स ने गोविंदपुर, सरायढेला एवं निरसा थाना क्षेत्र में संबंधित थाना के सहयोग से जांच अभियान चलाया।

जांच के क्रम में गोविंदपुर थाना क्षेत्र से लगभग 800 – 800 सीएफटी पत्थर चिप्स लोड हाइवा संख्या जेएच 10 सी.डबलयु. 6667 व जेएच 10 सी.एन. 6667, निरसा थाना क्षेत्र से लगभग 500 सीएफटी पत्थर चिप्स लोड हाइवा संख्या जेएच 10 ए.एक्स. 0208 तथा सरायढेला थाना क्षेत्र से लगभग 100 – 100 सीएफटी बालू लोड टाटा 407 संख्या जेएच 10 वी 6811 व ट्रेक्टर संख्या जेएच 10 सी.जी. 9243 को जब्त कर संबंधित थाना को कार्रवाई करने के लिए सुपुर्द किया गया।

उन्होंने बताया कि जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार अभियान चलाया जाएगा। इसमें दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

कोलकाता में डॉक्टर कि हत्या के विरोध में प्राइवेट हॉस्पिटल वेलफेयर एसोसिएशन ने निकाला केंडल मार्च

admin

दुःखद : पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का रांची में निधन

admin

झारखण्ड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने ली शपथ

admin

Leave a Comment