नितीश मिश्रा
रांची: धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कोकर स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत और केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर समेत कई नेता इस मौके पर मौजूद रहे।
सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड का गठन आदिवासी–मूलवासी के हक और पहचान की रक्षा के लिए हुआ था, लेकिन राज्य अपने उद्देश्यों से भटक गया है। बिरसा मुंडा ने जिन सपनों के लिए उलगुलान किया, वे अब भी अधूरे हैं। आजसू पार्टी इन सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष जारी रखेगी।
उन्होंने राज्य सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि जल, जंगल, जमीन की लूट बढ़ रही है। वहीं डॉ. भगत और प्रवीण प्रभाकर ने युवाओं व आंदोलनकारियों की अनदेखी पर चिंता जताई।
