कसमार गोमिया बोकारो बोकारो

बिरहोरो के बीमार होने की खबर सुनकर देर रात पहुंचे पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, कराया इलाज़

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमियां (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड अन्तर्गतअति सुदूरवर्ती क्षेत्र डुमरी बिहार स्थित बिरहोर टंडा में सुक्रवार को देर रात बिरहोरो की बीमार होने की सूचना पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह को लगी। इस पर तुरंत पूर्व मंत्री ने गोमियां के भीष्मा हॉस्पिटल के डॉक्टर धीरेंद्र करमाली को बिरहौरो के उपचार के लिए अपने साथ लेकर गए। डॉक्टर ने बिरहोरो का समुचित इलाज कर उन्हें दवाइयां दी ताकि वे जल्द स्वस्थ हो सके।
पूर्व मंत्री ने कहा कि वह हमेशा जरूरतमंद की सेवा करते आए हैं और हमेशा उनकी आवाज सुने हैं। जहां उनकी जरूरत होगी। जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहेंगे। उनके इस कदम पर बिरहोरो ने उन्हें धन्यवाद दिया, मौके पर अकास कुमार, अंकुश भंडारी, राज कुमार यादव आदि उपस्थित थे

Related posts

बेबी देवी के पक्ष में जदयू ने किया प्रचार

admin

डीपीएस बोकारो में उतरी बॉलीवुड की सतरंगी छटा, वाद्य-यंत्रों पर सदाबहार धुनों से बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध

admin

बोकारो : महिला के आतंक से सदमे है मुहल्लेवासी

admin

Leave a Comment