झारखण्ड पटना बिहार राजनीति

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन, AIIMS में चल रहा था कैंसर का इलाज

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का सोमवार को निधन हो गया. उनका दिल्ली AIIMS में कैंसर का इलाज चल रहा था. वे पिछले 7 महीने से कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. सुशील मोदी मौजूदा समय में राज्यसभा के सांसद थे.

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक्स पर लिखा, ‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे. पूरे भाजपा संगठन परिवार के साथ-साथ मेरे जैसे असंख्य कार्यकताओं के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है.’उन्होंने आगे लिखा, ‘अपने संगठन कौशल, प्रशासनिक समझ और सामाजिक राजनीतिक विषयों पर अपनी गहरी जानकारी के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को इस शोक की घड़ी में सम्बल प्रदान करें.’बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा, ‘बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. यह बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है.’

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने भी सुशील मोदी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य श्री सुशील कुमार मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे, ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को इस शोक की घड़ी में सम्बल प्रदान करे.’

वहीं, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने एक्स पर लिखा, ‘बिहार और भाजपा के कद्दावर नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री और मेरे स्नेहिल बड़े भाई सुशील मोदी का निधन बहुत ही दु:खद है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और भाजपा के विस्तार में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी. उनके असमय निधन से मैं बहुत मर्माहत हूं. यह उनके जाने का समय नहीं था. मेरी बहुत विनम्र श्रद्धांजलि.’

Related posts

सरला बिरला में नशामुक्त भारत अभियान द्वारा कार्यक्रम आयोजित

admin

‘मिच्छामी दुक्कड़म’… जाने-अनजाने में हुईं गलतियों के लिए जैन धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे से मांगी क्षमा

admin

विश्व योग दिवस पर रागिनी सिंह ने किया योग

admin

Leave a Comment