पटना बिहार

बिहार न्यूज़ : जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा. एल.बी सिंह ने गरीब परिवार की बेटी की शादी में दी आर्थिक सहायता

हाजीपुर (ख़बर आजतक): जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा. एल.बी सिंह ने गरीब परिवार की बेटी कुमारी रौशनी की शादी की आर्थिक सहायता कर उनकी खुशियों में शामिल हुयी है।वैशाली जिले के बेलसर प्रखंड के वार्ड नंबर एक निवासी उमेश साह और उषा देवी की बेटी कुमारी रौशनी की शादी 27 अप्रैल को बबलू कुमर से होनी है। जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा. एल.बी सिंह ने कुमारी रौशनी के कन्यादान के लिए 11 हजार रूपये का चेक, कपड़े ,साड़ी , ट्राली बैग, लड़के के लिये सूट और अन्य जरूरत के अन्य सामान दिया। यह देखकर कुमारी रौशनी के परिवार के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवार के सदस्यों ने जन स्वाास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा. एल.बी सिंह को दिल से आशीर्वाद दिया।”
इस अवसर पर जन स्वाास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा. एल.बी सिंह ने कहा कि उनकी संस्था लगातार कोशिश कर रही है कि गरीबों, जरूरतमंद लोग स्लम में रहने वाले लोगों, वृद्धजनों की मदद की जाए । उन्होंने कहा, समाज के कई सक्षम वर्ग के लोगों को आगे आकर जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिये। जरूरतमंद बेटी की शादी के लिये जरूर मदद जरूर करना चाहिए जिससे उनकी शादी में कोई अड़चन ना आए।इस अवसर पर डा.एल.बी सिंह के पिता रामदेव सिंह, समाजसेवी ममता कुमारी,नवल किशोर सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापक समाजसेवी डा. नम्रता आनंद ने कहा,यदि समाज के सभी व्यक्ति थोड़ी थोड़ी मदद करेंगे तो एक मां की मदद होगी। यदि समाज जागरूक हो जाए और पड़ोसी भी परिवार बन जाए तो किसी भी घर के लिए बेटी भार नहीं बनेगी और बेटी का कन्यादान हो जाएगा। हमारी बेटियां मुस्कुराए इसके लिए उन्हें सम्मान देना जरूरी है। यह एहसास कभी ना कराएं कि वह पराया धन है।

Related posts

वेदांता ग्रुप के चेयरमेन अनिल अग्रवाल की माता का निधन….

admin

PM मोदी ने रांची-पटना सहित पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किया शुभारंभ

admin

लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जदयू जिला उपाध्यक्ष राजा पाण्डेय ने की शिरकत

admin

Leave a Comment