बिहार

बिहार : पौधरोपण वर्षा ऋतु में अति आवश्यक : प्रकृति सेवक संघ

JNN_Reports

गया (ख़बर आजतक) : रविवार को अवकाश के दिन “भारतमातारम्” संस्थान की पर्यावरण-शाखा “प्रकृति सेवक संघ” की टीम द्वारा वृक्षारोपण किया गया, साथ ही वहां पूर्व में लगाए गए अन्य पौधों को भी संरक्षित किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व संघ-संरक्षक अमन कुमार ने किया । वहीं संस्थान के संचालक राजा कुमार दर्पण ने बताया कि मत्स्य पुराण में लिखा है “एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है” । टीम को स्थानीय निवासी अक्षय कुमार और बच्चों का भी साथ मिला । अक्षय ने कहा हमें अवकाश के दिन पौधा जरूर लगाना चाहिए विशेषकर वर्षात के दिनों में । सभी ने छुट्टी के दिनों में एक पौधा अवश्य लगाने का संकल्प लिया । मौके आयुष वर्मा , सुधांशु , अंकित कुमार , राज दर्पण , प्रिंस कुमार तथा अन्य बच्चे उपस्थित हुए ।

Related posts

एक्शन में बक्सर एसपी शुभम आर्य, कहा नहीं छोडेंगे किसी भी अपराधी को….

admin

बिहार न्यूज़ : जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा. एल.बी सिंह ने गरीब परिवार की बेटी की शादी में दी आर्थिक सहायता

admin

वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर को शांति देवी संस्कृत साधक सम्मान

admin

Leave a Comment