बिहार

बिहार : पौधरोपण वर्षा ऋतु में अति आवश्यक : प्रकृति सेवक संघ

JNN_Reports

गया (ख़बर आजतक) : रविवार को अवकाश के दिन “भारतमातारम्” संस्थान की पर्यावरण-शाखा “प्रकृति सेवक संघ” की टीम द्वारा वृक्षारोपण किया गया, साथ ही वहां पूर्व में लगाए गए अन्य पौधों को भी संरक्षित किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व संघ-संरक्षक अमन कुमार ने किया । वहीं संस्थान के संचालक राजा कुमार दर्पण ने बताया कि मत्स्य पुराण में लिखा है “एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है” । टीम को स्थानीय निवासी अक्षय कुमार और बच्चों का भी साथ मिला । अक्षय ने कहा हमें अवकाश के दिन पौधा जरूर लगाना चाहिए विशेषकर वर्षात के दिनों में । सभी ने छुट्टी के दिनों में एक पौधा अवश्य लगाने का संकल्प लिया । मौके आयुष वर्मा , सुधांशु , अंकित कुमार , राज दर्पण , प्रिंस कुमार तथा अन्य बच्चे उपस्थित हुए ।

Related posts

वेदांता ग्रुप के चेयरमेन अनिल अग्रवाल की माता का निधन….

admin

झारखंड की ज्योति मौर्य! पति ने मजदूरी कर नौकरी लगवाई, जॉब मिलते ही गैर की हो गई पत्नी

admin

बिहार ख़बर : ब्राइटर माइंड्स के प्रशिक्षण का असर,आंखे बंद कर भी बच्चे पहचानते हैं रंग और अक्षर

admin

Leave a Comment