झारखण्ड राँची राजनीति

बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर राँची में दीपक प्रकाश का भव्य स्वागत

नितीश मिश्रा

राँची: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद भाजपा बिहार के सह-प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के राँची पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। दोपहर 1 बजे उनके आगमन पर परिसर “मोदी है तो मुमकिन है” और “नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा। बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पुष्पमालाएँ पहनाकर उनका भव्य अभिनंदन किया। झारखंडी परंपरा के अनुरूप छऊ नृत्य, ढोल-नगाड़े और लोकगीतों ने स्वागत समारोह को और भव्य बनाया।

दीपक प्रकाश ने इसे जनता के विश्वास और एनडीए की नीतियों की विजय बताया। उन्होंने कहा कि यह जनादेश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व, सुशासन और विकास की स्पष्ट मंजूरी है तथा आने वाला समय बिहार में स्थिरता और प्रगति को और गति देगा।

Related posts

गोमिया :स्वांग में मां दुर्गा का पट खुला, भक्तों ने जयकारों संग की पूजा-अर्चना

admin

बोकारो स्टील प्लांट विस्तार में देरी के खिलाफ महाहस्ताक्षर अभियान, प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा जनसंदेश

admin

खैराचातर में गैस चूल्हे में नास्ता बनाने के क्रम कपड़े में आग लगने पर 28 वर्षीया महिला की घटनास्थल ही मौत।

admin

Leave a Comment