झारखण्ड राँची शिक्षा

बीआईटी ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा प्रशिक्षण और कौशल इंटर्नशिप वृतिका का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): एसईआरबी-डीएसटी द्वारा प्रायोजित चार सप्ताह के प्रशिक्षण और कौशल इंटर्नशिप वृतिका, “हाइपरस्पेक्ट्रल डेटा एनालिटिक्स” को प्रायोजित किया। ‘वृतिका’ प्रशिक्षण और कौशल इंटर्नशिप के माध्यम से विज्ञान में दीक्षा और अभ्यास का आह्वान है। संपूर्ण डेटा विज्ञान जीवन चक्र को कवर करने वाले ओपन-सोर्स भाषा पायथन में हैंड्स-ऑन सत्र आयोजित किए गए थे। हाइपरस्पेक्ट्रल सेंसर या मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) और उनके प्रसंस्करण से डेटा संग्रह की मूल बातें बनाने के साथ शुरु होकर, मॉडल और विज़ुअलाइज़ेशन के निर्माण के लिए इस कार्यक्रम के दौरान कवर किया गया था।

इस समापन समारोह में कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना ने कई दृष्टिकोणों से सीखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने 21वीं सदी के मुद्दों से निपटने के लिए डेटा केंद्रित दृष्टिकोण के महत्व पर भी प्रकाश डाला। हाइपरस्पेक्ट्रल डेटा एनालिटिक्स एक गेम चेंजर कैसे होगा, इसके बारे में विस्तार से बताया गया था। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक डॉ. मनीष कुमार पांडेय ने एक्सिलरेट विज्ञान योजना के माध्यम से इस कार्यशाला को प्रायोजित करने के लिए विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) को धन्यवाद दिया है।

वहीं संकाय मामलों के डीन और केंद्र के प्रमुख, डॉ कुणाल मुखोपाध्याय ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया है। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. मनीष कुमार पांडेय ने बताया है कि इस कार्यशाला से निकलने वाले कुशल संसाधन अंतरिक्ष विज्ञान, विशेष रुप से भारत में हाइपरस्पेक्ट्रल डेटा एनालिटिक्स में शोधकर्ताओं की कमी को पूरा करेंगे।

इस कार्यशाला का उद्देश्य हाइपरस्पेक्ट्रल सेंसिंग की मौजूदा चुनौतियों को समझने के लिए कंप्यूटर विज्ञान, डेटा विज्ञान के साथ विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, वानिकी, महासागर, भूविज्ञान, पर्यावरण, रक्षा, जलवायु परिवर्तन, चिकित्सा विज्ञान के शोधकर्ताओं को इकट्ठा करना था।
हमें पूरे भारत में 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं (आईआईटी रुड़की, आईआईटी गुवाहाटी, गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय, सरकारी कॉलेज, कोयंबटूर, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, दयालबाग शैक्षणिक संस्थान, और सरला बिड़ला विश्वविद्यालय, राँची) जिनमें से 5 छात्रों को एक समिति के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया गया था। इंटर्नशिप मुख्य रुप से 28 दिनों में फैले 42 सत्रों में वितरित की गई थी।

Related posts

खैराचातर में सात दिवसीय प्रहरी मेला की तैयारी शुरू

admin

मणिपुर में विधि व्यवस्था फेल हो चुकी है,राष्ट्रपति शासन लागू करें : विजय

admin

छत्तरपुर नगर पंचायत के नए कार्यपालक अधिकारी को पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविन्द गुप्ता ने सौंपा 12 सूत्री ज्ञापन

admin

Leave a Comment