झारखण्ड राँची

बीआईटी के खेल महोत्सव के दूसरे दिन टीम यूरेका व टीम रोप वॉरियर्स के बीच रोमांचक मुकाबला, टीम रोप वॉरियर्स ने जीता खिताब

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): बी आई टी लालपूर के खेल महोत्सव के दूसरे दिन के फाइनल मुकाबला में महिलाओं की टीम यूरेका और रोप वारियर्स के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबले में रोप वारियर्स की टीम ने फाइनल का खिताब जीत लिया। इस खेल में इंसानी कपूर, अभिलाषा, खुशी, सृष्टि ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच को जीत लिया। इस दौरान उप विजेता टीम की अपूर्वा, मीनल,और विस्वा ने काफी मेहनत किया पर रस्सी अपने पाले में खींच न सकी, इस प्रकार से महिलाओं की टीम रोप वारियर्स ने टग ऑफ वार का खिताब जीत लिया।

वहीं पुरुषों का मुकाबला भी बेहद ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम ज्यूस ने खिताब जीत कर यह मुकाबला जीत लिया। इस मुकाबला को जितने में बी सी ए वारियर्स ने कड़ा मुकाबला कर जीतनी वाली टीम को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया।

इस आयोजन में शामिल डॉ संदीप नाथं शाहदेव, डॉ प्रशान्त कुमार , दीपक कुमार मिश्र, शांतनु कुमार, अनामिका कुमारी, मिनी दूबे, डॉ संजय, शांतनु सिन्हा, कलेस्व्र, डॉ प्रदीप मुंडा, डॉ आशुतोष मिश्र, मनोज कुमार, निखिल, आस्था मिश्र, दीपक जेना, आदित्य कुमार उपस्थित होकर खेलाडियो को उत्साहित किया।

विदित हो कि 8 नवम्बर से वॉलीबॉल के मैच का शुभारंभ होगा जो 12 टीमो के बीच मुकाबला होगा ।

Related posts

“एक शाम युवाओं के नाम” 12 जनवरी से, हरमू मैदान में

admin

एकेडमिक और प्रशासनिक ऑडिट के लिए गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी की टीम पहुंची बीएस सिटी कॉलेज

admin

बोकारो : दसवीं में चिन्मय विद्यालय का परिणाम अद्भुद, 99 प्रतिशत प्राप्त कर राहुल बना विद्यालय टापर

admin

Leave a Comment