नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): सकारात्मक दृष्टिकोण और ग्राहक केंद्रीत दृष्टिकोण वाले उम्मीदवार होटल प्रबंधन कार्यक्रम का विकल्प चुन सकते हैं। आतिथ्य और पर्यटन रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करता है। यह विदेश मुद्रा आय के माध्यम से अर्थव्यवस्था में भी योगदान करता है।
होटल प्रबंधन विभाग,बीआईटी मेसरा के छात्रों को भारत और विदेशों में इंटर्नशिप हेतू चयन किया गया है। ताज, मैरियट, लीला, रेडिसन, लीला पैलेस कुछ ऐसे भारतीय होटल हैं जहाँ वर्तमान सत्र में छात्रों का चयन किया गया है। इसके अलावा स्काई सिटी होटल, ऑकलैंड, न्यूजीलैंड के लिए दो छात्रों का चयन किया गया है। इसके अलावा सरदार सरोवर रिसॉर्ट, डोमिनोज,रिलायंस रिटेल, हॉस्पिटैलिटी, सर्विसेज लिमिटेड, ग्रैंड मक्योर, मैरियट, आईटीसी आदि ने प्लेसमेंट हेतू साक्षात्कार आयोजित किए हैं। अब तक 70% छात्रों का प्लेसमेंट हो चूका है। आगामी हफ्तों में और साक्षात्कार निर्धारित है और कुछ परिणाम प्रतिक्षित है।
बीआईटी मेसरा में बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के लिए प्रवेश परीक्षा शुरु हो गई है। ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि 20 जून 2023 है। उम्मीदवारों का चयन कक्षा बारह, इंटरमीडिएट, समकक्ष योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर होगा साथ ही साथ उम्मीदवारों को आयु मानदंड और अन्य न्यूनतम शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूर्ण करना होगा। प्रवेश प्रकिया का पूर्ण विवरण www.bitmesra.ac.in पर उपलब्ध है।