झारखण्ड राँची

बीआईटी मेसरा में होगा तीन दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): बीआईटी मेसरा के गणित विभाग द्वारा 8 से 10 अगस्त तक “नेशनल सिम्पोज़ियम ऑन मैथमैटिकल इनोवेशंस फॉर इंडस्ट्रियल एडवांसमेंट (NSMIIA 2025)” का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय संगोष्ठी गणित के नवाचारी और व्यवहारिक उपयोगों के माध्यम से औद्योगिक समस्याओं के समाधान पर केन्द्रित होगी।

कार्यक्रम में गणितीय मॉडलिंग, डेटा विश्लेषण, ऑप्टिमाइज़ेशन, एआई, क्रिप्टोग्राफी आदि विषयों पर प्रमुख भाषण, तकनीकी सत्र और शोध प्रस्तुतियाँ होंगी। इसमें आईआईटी, आईएसआई कोलकाता जैसे संस्थानों और गूगल, आईबीएम जैसे उद्योगों के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

“MATRIX” छात्र नवाचार प्रदर्शनी इसका प्रमुख आकर्षण है, जिसमें छात्र गणित आधारित औद्योगिक समाधान प्रस्तुत करेंगे। आयोजन को ANRF, JSCTI और IIC BIT मेसरा का सहयोग प्राप्त है।

डॉ. पायल दास (संयोजक) एवं डॉ. अनिंदिता बेरा और डॉ. पार्थ सारथी माझी (सह-संयोजक) के नेतृत्व में यह आयोजन शिक्षकों, शोधकर्ताओं और छात्रों के लिए खुला है। बीआईटी मेसरा और राज्य के सरकारी संस्थानों के प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण निःशुल्क है।

प्रेसवार्ता में डॉ. अभिनव तंडन (प्रोफेसर इन्चार्ज, गणित विभाग, बीआईटी), डॉ. पायल दास (संयोजक), डॉ. पी. एस. माझी (सह-संयोजक) एवं डॉ. अनिंदिता बेरा (सह-संयोजक) उपस्थित थे।

यह संगोष्ठी गणित को औद्योगिक और सामाजिक विकास का सक्रिय उपकरण मानने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related posts

शिबू सोरेन ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र

admin

एसबीयू में लिटरेरी मीट का आयोजन

admin

राज्यपाल से मिले हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह, हुसैनाबाद प्रखंड में डिग्री कॉलेज के भवन निर्माण के एक वर्ष से अधिक होने के उपरांत भी शिक्षा प्रारंभ नहीं होने की ओर आकृष्ट कराया ध्यान

admin

Leave a Comment