SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल कार्मिकों के आध्यात्मिक सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र माउंट आबू के सम्मानित अंतरराष्ट्रीय वक्ता राजयोगी भाई बीके सूर्या जी द्वारा स्वच्छ और स्वस्थ समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक(मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी के साथ मुख्य महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, वरीय अधिशासी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे.

कार्यक्रम का शुभारम्भ पारंपरिक तरीके से मुख्य अतिथि तथा विशिस्ट अतिथि राजयोगी भाई बीके सूर्या के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी राजयोग बोकारो केंद्र से बहन सुमन , बहन उषा तथा भाई शैलेश भी उपस्थित थे. महा प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) सुश्री नीता बा ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के वक्ता राजयोगी भाई बीके सूर्या जी के कथन को ध्यान से सुनने की अपील की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि हम सभी के लिए मानव जीवन एक उपहार है और भ्रम, तनाव, दबाव से मुक्त होना जरूरी है.
अंतरराष्ट्रीय वक्ता राजयोगी भाई बीके सूर्या ने अपने वक्तव्य में बताया कि हमारे मन में अद्भुत आध्यात्मिक शक्तियां निहित हैं जो संकल्पों के माध्यम से काम करती हैं इसलिए हमें दिन की शुरुआत के साथ ही अपने और दूसरों के प्रति शुभ एवं शक्तिशाली संकल्प मन में स्वीकार कर लेने चाहिए. फिर उन्हें समय-समय पर दोहराते रहना है जिससे वह संकल्प हमारी स्मृति का हिस्सा बन जाएं। ऐसा करने से हमारा मन बहुत शक्तिशाली बन जाएगा. अपने संकल्पों के द्वारा हमें आंतरिक भावनाओं के साथ खुद को और सभी को दुआएं देनी हैं जीवन के कटु अनुभवों के लिए दूसरों को क्षमा कर देना और उनसे क्षमा मांग लेनी है ऐसा करने से मन नकारात्मकता से मुक्त हो जाएगा. हमारे पॉजिटिव संकल्प एवं दुआएं जीवन में श्रेष्ठ परिवर्तन ले आती हैं। शक्तिशाली मन से चमत्कारिक परिणाम निकलते हैं. उलझे हुए संबंधों की जिन समस्याओं का समाधान कोर्ट नहीं कर सकता जिन बीमारियों को मेडिकल साइंस ठीक नहीं कर पाती उन्हें श्रेष्ठ संकल्पों की मानसिक शक्ति द्वारा ठीक किया जा सकता है. क्योंकि हमारे मन की सकारात्मक ऊर्जा हमारी मनोस्थिति,संबंधों,शरीर और वातावरण पर गहरा असर छोड़ते हैं जिससे वातावरण एवं आपसी दृष्टिकोण पॉजिटिव हो जाते हैं. राजयोगी भाई बीके सूर्या जी ने अभ्यास हेतु कुछ शक्तिशाली संकल्प सबको बताए और मनोयोग अभ्यास कराया. कार्यक्रम का सञ्चालन तथा धन्यवाद ज्ञापन ज्ञानार्जन एवं विभाग के सहायक महाप्रबंधक अमित आनंद के द्वारा किया गया.

Related posts

बोकारो : 01 फरबरी से 8 फरवरी तक मजदूर जोडो यात्रा का शुभारंभ प्लांट से नगर तक: बि. के.चौधरी

admin

राज्यपाल द्वारा “विश्वविद्यालय का दृष्टिकोण और रणनीति विकास” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

admin

ऐतिहासिक होगा साड़म में नरसिंह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह : माधवलाल सिंह,

admin

Leave a Comment