SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल के ईडी आवास घेराव का फूटा गुस्सा, अधिकारियों ने प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक राजन प्रसाद के आवास को 15 घंटे तक उसके परिवार सहित उसके ही घर में एक विस्थापित संगठन द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से बंधक बनाए जाने को लेकर BSL के अधिकारी गुस्से में हैं. इस बावत बोकारो ऑफिसर एसोसिएशन के अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि अगर अराजक ढंग से हमें और हमारे परिवार को भयाक्रांत किया जायेगा तो हम चुप नहीं रहेंगे. इसके लिए हम बोकारो से लेकर रांची और दिल्ली तक अपना विरोध दर्ज करेंगे. और अगर जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी उतरेंगे.


एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि 29 अगस्त की सुबह 4 बजे से बोकारो विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा हमारे एसोसिएशन के सदस्य और प्लांट के अधिशासी निदेशक ( ED ) राजन प्रसाद को उनके घर में ही परिवार सहित शाम 7 बजे तक बंधक बना कर रखा गया. जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस बल मूक दर्शक बना रहा. हम लोग किसी भी आंदोलन के खिलाफ नहीं हैं लेकिन आपका आंदोलन अलोकतांत्रिक कैसे हो सकता है और वह भी प्रशासन की मौजूदगी में.आपकी जो मांग है वह प्लांट प्रबंधन से है तो आप आंदोलन प्लांट प्रबंधन के कार्यालय या जो आंदोलन के लिए तय जगह है, वहां करें. किसी का घर और परिवार को बंधक बनाना या घेराव करना कैसे जायज है ?
बोकारो ऑफिसर्स एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी अजय पाण्डेय ने कहा कि भय के वातावरण में प्लांट का सुचारू उत्पादन भी इससे प्रभावित होगा.कहा की हमारा एसोसिएशन यह मांग करता है कि प्रशासन ऐसे अराजक आंदोलन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे. कल जो हुआ है उसके खिलाफ हम सब हर उचित फोरम पर अपना विरोध दर्ज करेंगे. जरूरत पड़ने पर हम सब सड़क पर भी उतरेंगे.जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि आगे से ऐसी घटना नहीं हो.

Related posts

युवा राजद का किया गया विस्तार, राजेश महानगर अध्यक्ष, पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सिंटू और युवा राजद के प्रदेश सचिव बनाए गए माविया शाहरुख

admin

पेटरवार: ताजिया का जुलूस हाइटेंशन तार से सटने से 4 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

admin

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो नें चंदनकियारी मे 1111 छाया एवं फलदार पौधे लगाए

admin

Leave a Comment