झारखण्ड बोकारो

बीएसएल के भारी अनुरक्षण(यांत्रिकी) विभाग में सुझाव मेला का आयोजन

बोकारो (खबर आजतक): शुक्रवार को भारी अनुरक्षण(यांत्रिकी) के कांफ्रेंस हाल में सुझाव मेला का आयोजन किया गया.  इस अवसर पर महाप्रबंधक (भारी अनुरक्षण-यांत्रिकी) श्री पी के पंडा, महाप्रबंधक (आईईडी) श्री मितेश, प्रबंधक (आईईडी) श्रीमती प्रीति प्रिया सहित भारी अनुरक्षण(यांत्रिकी) विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
सुझाव मेला में श्री पी के पंडा ने संयंत्र की बेहतरी के लिए कर्मियों के सुझाव को महत्वपूर्ण बताते हुए  अधिक से अधिक सुझाव देने का आह्वान किया. श्री मितेश ने कर्मियों से प्राप्त सुझावों की अहमियत पर प्रकाश डाला. श्रीमती प्रीति प्रिया ने कर्मियों को सुझाव से संबंधित फार्म भरने के बारे मे बताया. सुझाव मेला में सिंटर प्लांट विभाग के कर्मियों ने संयंत्र की बेहतरी के लिए लगभग 100 से अधिक सुझाव दिये. सुझाव मेला का समन्वयन वरीय प्रबंधक (भारी अनुरक्षण-यांत्रिकी) श्री जे एन प्रसाद ने किया.

Related posts

ब्लास्ट फर्नेस विभाग में बीएफ 1 के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन

admin

धनबाद में जमीन विवाद में मारपीट के बाद महिला की मौत, परिजनों ने शव के साथ थाना पहुंच किया प्रदर्शन

admin

Jharkhand Election 2024: सिल्ली विधानसभा में बाइक रैली आयोजित

admin

Leave a Comment