झारखण्ड बोकारो

बीएसएल के भारी अनुरक्षण(यांत्रिकी) विभाग में सुझाव मेला का आयोजन

बोकारो (खबर आजतक): शुक्रवार को भारी अनुरक्षण(यांत्रिकी) के कांफ्रेंस हाल में सुझाव मेला का आयोजन किया गया.  इस अवसर पर महाप्रबंधक (भारी अनुरक्षण-यांत्रिकी) श्री पी के पंडा, महाप्रबंधक (आईईडी) श्री मितेश, प्रबंधक (आईईडी) श्रीमती प्रीति प्रिया सहित भारी अनुरक्षण(यांत्रिकी) विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
सुझाव मेला में श्री पी के पंडा ने संयंत्र की बेहतरी के लिए कर्मियों के सुझाव को महत्वपूर्ण बताते हुए  अधिक से अधिक सुझाव देने का आह्वान किया. श्री मितेश ने कर्मियों से प्राप्त सुझावों की अहमियत पर प्रकाश डाला. श्रीमती प्रीति प्रिया ने कर्मियों को सुझाव से संबंधित फार्म भरने के बारे मे बताया. सुझाव मेला में सिंटर प्लांट विभाग के कर्मियों ने संयंत्र की बेहतरी के लिए लगभग 100 से अधिक सुझाव दिये. सुझाव मेला का समन्वयन वरीय प्रबंधक (भारी अनुरक्षण-यांत्रिकी) श्री जे एन प्रसाद ने किया.

Related posts

कसमार : हर्षोउल्लास व धूमधाम से मनाया गोट पूजा व बरद खूंटा

admin

विवेकानन्द विद्या मंदिर में 78वां स्वतंत्रता दिवस आयोजित

admin

ज्यादा समय तक आदिवासी ही मुख्यमंत्री और विरोधी दल के नेता रहे हैं, फिर भी संताली भाषा को झारखंड में प्रथम राजभाषा का दर्जा नही दिया : देवनारायण मुर्मू

admin

Leave a Comment