SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल के यातायात विभाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

बोकारो : राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार को नई दिशा देने तथा भारत सरकार द्वारा निर्धारित राजभाषा कार्यन्वयन लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु बुधवार को यातायात विभाग के सभागार में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य महाप्रबंधक(यातायात) श्री मनोज कुमार हयांकी के साथ विभाग के वरीय अधिशासी तथा कर्मचारी उपस्थित थे. बी एस एल के राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि के रूप में श्री आलोक कुमार, उप महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) के साथ कार्यशाला में श्री मानस चंद्र रजवार सहायक प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) उपस्थित थे.


सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों और कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों का स्वागत करते हुये यातायात विभाग के श्री ए के पी वर्मा ने विभाग में राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में प्रगति से संबंधी संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि के रूप में श्री आलोक कुमार, उप महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) ने राजभाषा नियमों और सांविधिक प्रावधानों से जुड़े भारत सरकार की नीति, वार्षिक कार्यक्रमों, निर्धारित वार्षिक लक्ष्यों, विश्वपटल पर हिंदी के बढ़ते चरण तथा यूनिकोड के अधिकाधिक प्रयोग करने जैसे विषयों पर विस्तृत रूप से एक प्रस्तुतीकरण दिया और राजभाषा हिंदी का शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना आवश्यक बताया.
मुख्य महाप्रबंधक(यातायात) श्री मनोज कुमार हयांकी ने अपने उद्बोधन में बीएसएल के यातायात विभाग की भारत सरकार के राजभाषा नीति के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और दैनिक कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के प्रभावी प्रयोग को सुनिश्चित करने हेतु यातायात विभाग के कर्मियों का उत्साहवर्द्धन किया. इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, व्याख्यान प्रतियोगिता एवं पोस्टडर/स्केच प्रतियोगिता रखी गई थी. प्रतियोगिता मे चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

Related posts

एविएशन इंडस्ट्री का विकास बहुत तेजी से हो रहा, सुन्दर भविष्य के आसार: अरशद उबेद

admin

Vedanta ESL Steel trumps competition & wins Gold Medal for Best Safety Practices at the prestigious 5th CII National EHS Circle Competition

admin

क्या दिवाली पर नहीं फोड़ पाएंगे पटाखे? सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

admin

Leave a Comment