SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल के सतर्कता विभाग ने दिया क्षमता-निर्माण प्रशिक्षण

बोकारो : सतर्कता विभाग के तीन माह के सतर्कता जागरूकता अभियान -2024 के अन्तर्गत मंगलवार को बोकारो स्टील प्लांट के फ्रंटलाइन अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आयोजित किया गया,

जिसमे विभिन्न विभागों के अधिशासी प्रतिभागी के रूप में शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ ज्ञानेश झा एवं मनीष जलोटा मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) के साथ संतोष कुमार गुप्ता सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य बी एस एल के अधिकारियों के बीच संगठन की प्रणाली एवं प्रक्रिया, आचार एवं नीति, शासन, आचरण नियम, साइबर सुरक्षा, क्रय इत्यादि के विषय पर जागरूकता का प्रसार करना था। इस इंटरैक्टिव कार्यक्रम में संकाय सदस्यों ने संबंधित विषयों पर प्रतिभागियों के साथ ज्ञान तथा जानकारी को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार उप महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने किया।

Related posts

युवा काँग्रेस प्रभारी ने जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष को दिया टॉस्क, कहा ‐ “पूरे प्रखण्ड में सुधार कर 7 दिनों के भीतर पूर्ण कमिटि चाहिए”

admin

झारखंड में कई IAS अधिकारियों का तबादला, जाधव विजया नारायण राव बनी बोकारो डीसी

admin

खुशी रोशनी के समान जितना आप दूसरो को देंगे वो उतना ही बढ़ेगा : डॉ रामेश्वर उराँव

admin

Leave a Comment