SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल के सतर्कता विभाग ने दिया क्षमता-निर्माण प्रशिक्षण

बोकारो : सतर्कता विभाग के तीन माह के सतर्कता जागरूकता अभियान -2024 के अन्तर्गत मंगलवार को बोकारो स्टील प्लांट के फ्रंटलाइन अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आयोजित किया गया,

जिसमे विभिन्न विभागों के अधिशासी प्रतिभागी के रूप में शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ ज्ञानेश झा एवं मनीष जलोटा मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) के साथ संतोष कुमार गुप्ता सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य बी एस एल के अधिकारियों के बीच संगठन की प्रणाली एवं प्रक्रिया, आचार एवं नीति, शासन, आचरण नियम, साइबर सुरक्षा, क्रय इत्यादि के विषय पर जागरूकता का प्रसार करना था। इस इंटरैक्टिव कार्यक्रम में संकाय सदस्यों ने संबंधित विषयों पर प्रतिभागियों के साथ ज्ञान तथा जानकारी को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार उप महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने किया।

Related posts

श्री श्याम मण्डल का श्री शिव महापुराण कथा आज से

admin

मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, Income Tax नहीं भरने वाले बिजली उपभोक्ताओं का बिल होगा माफ

admin

नयी सोच नयी उर्जा का प्रतिक है युवा: सुदेश महतो

admin

Leave a Comment