SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल के सी.ई.डी. विभाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और भारत सरकार के राजभाषा कार्यान्वयन लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से 21 फरवरी को बीएसएल के सी.ई.डी. विभाग में हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई।

मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (सी.ई.डी.) श्री शालिग्राम सिंह थे, साथ ही महाप्रबंधक मो. तस्नीम सलाम, श्री वी.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। राजभाषा विभाग से श्रीमती विभा रानी और डॉ. एन.के. राय भी कार्यशाला में शामिल हुए।

कार्यशाला में राजभाषा नियम, सरकारी नीतियों, हिंदी के वैश्विक प्रभाव पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। मुख्य महाप्रबंधक ने हिंदी में कार्यालयीन कार्यों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस अवसर पर निबंध, कविता, व्याख्यान और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यशाला में विभिन्न विभागों से 55 प्रतिभागी शामिल हुए। संयोजन श्री सुधीर पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन श्री आर.एन. राकेश ने किया।

Related posts

बीएसएल के हैंडीक्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर में बांस रोपण से बनेगा कार्बन सिंक

admin

सीएमपीडीआई के निदेशकद्वय ने सिपेट, राँची का किया दौरा

admin

उपायुक्त ने अधिकारियों संग गोमिया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चतरोचट्टी थाना क्षेत्र का दौरा किया

admin

Leave a Comment