झारखण्ड बोकारो

बीएसएल टाउनशिप परिसीमन पर एक सप्ताह में रिपोर्ट का निर्देश

बोकारो : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में बीएसएल टाउनशिप एवं उससे जुड़े गांवों के परिसीमन से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा, बीएसएल के ए.के. सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने जनगणना 2027 की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बीएसएल टाउनशिप क्षेत्र की सीमाओं का सर्वे कर एक सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट में सेक्टरवार स्थिति, अतिक्रमण क्षेत्र व खाली भूखंडों को ब्लैक एंड व्हाइट में दर्शाया जाए, ताकि कोई भ्रम या विवाद न रहे।

उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन को नगर विकास एवं उद्योग विभाग को टाउनशिप के स्टेटस निर्धारण हेतु आवेदन भेजने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परिसीमन कार्य पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पूरा होना चाहिए, ताकि जनगणना 2027 निर्विवाद रूप से संपन्न हो सके।

Related posts

सुदेश ने ईचागढ़ में हरेलाल महतो के समर्थन में किया पदयात्रा, माँगा वोट

admin

डॉ याज्ञवल्क्य शुक्ल ने चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग की शुभकामनाएँ दी

admin

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा झारखंड प्रदेश की विशेष बैठक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर उराँव की अध्यक्षता में संपन्न

admin

Leave a Comment