SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल तथा बोकारो एस सी/एस टी वेंडर्स के बीच बैठक का आयोजन

बोकारो (खबर आजतक) : बीएसएल के अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) श्री सी आर महापात्रा की अध्यक्षता में बोकारो एस सी /एस टी वेंडर्स  के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया.  बैठक में मुख्य महा प्रबंधक (सेवाएँ ) श्री अनिल कुमार, मुख्य महा प्रबंधक (अनुरक्षण) श्री पी के बैसाखिया , मुख्य महा प्रबंधक (शॉप्स ) श्री जे वी शेखर , मुख्य महा प्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) श्री ए बंकिरा , मुख्य महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री हर्ष निगम, मुख्य महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री सी आर मिश्रा, मुख्य महा प्रबंधक (मैकेनिकल) श्री प्रकाश कुमार, महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री धनंजय कुमार, उप महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री आई एच अंसारी, झारखण्ड सरकार, जिला उद्योग केंद्र धनबाद के महा प्रबंधक श्री राजेंद्र प्रसाद, झारखण्ड सरकार के एस सी /एस टी अनुभाग की वरीय प्रबंधक श्रीमती किरण तिरु के साथ  लगभग 20 से अधिक  एस सी /एस टी वेंडर्स शामिल थे.महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री धनंजय कुमार ने बैठक में सभी का स्वागत किया एवं  उप महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री आई एच अंसारी ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया. अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) श्री सी आर महापात्रा ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट एस सी /एस टी वेंडर्स के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है. बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग की वरीय प्रबंधक सुश्री देवयानी चक्रबोर्ती के द्वारा आई एस ओ-8000 के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गयी. बैठक में चर्चा के दौरान एस सी /एस टी वेंडर्स ने अपने विभिन्न मुद्दे बीएसएल के समक्ष रखी. बीएसएल की ओर से एस सी /एस टी वेंडर्स की समस्याओं के निदान के बारे में विचार-विमर्श किया गया, साथ ही एस सी/एस टी वेंडर्स के द्वारा आपूर्ति किये गए सामग्रियों तथा सेवाओं में बेहतरी लाने पर भी चर्चा की गई. दोनों पक्षों ने बैठक के दौरान परस्पर समन्वय द्वारा सभी पहलुओं के सकारात्मक निदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.

Related posts

उपमहाप्रबंधक सुबोध कुमार ने पेटरवार में पंजाब नेशनल बैंक शाखा का किया उद्घाटन

admin

पाकरटाँड़ के कोबांग में आयोजित हॉकी मैच के दौरान झापा प्रमुख एनोस एक्का पर हुआ हमला, अंशु लकड़ा एक्का ने बताया राज्य सरकार की साजिश

admin

बोकारो : राष्ट्रीय लोक अदालत में 25 बेंचो का गठन

admin

Leave a Comment