SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल द्वारा 14 दिसंबर से “हैप्पी स्ट्रीट” की शुरुआत, बोकारो में सक्रिय जीवनशैली को मिलेगा बढ़ावा

बोकारो (ख़बर आजतक) : विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के तत्वावधान में “हैप्पी स्ट्रीट” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारम्भ 14 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे किया जाएगा, जिसमें बीएसएल के वरीय अधिकारियों सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीएसएल द्वारा आवश्यक तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं।

“एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो” थीम पर आधारित इस आयोजन में बोकारो के विभिन्न विद्यालय, शिक्षण संस्थान, बोकारो महिला समिति, संगीत कला अकादमी, सीआईएसएफ, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन कपल्स, पोस्टल फिलाटेली ग्रुप, एक्ससर्विसमैन एसोसिएशन सहित कई सामाजिक संस्थाएँ भाग लेंगी। इसके साथ ही सभी नगरवासी भी इसमें शामिल होकर विभिन्न गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को स्वस्थ, सक्रिय और खुशहाल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों से जुड़े विशेषज्ञ अपने प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे।

कार्यक्रम के संचालन के लिए बोकारो मॉल मोड़ से गांधी चौक तक की दोनों लेन को सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक आने वाले कुछ रविवार को वाहनों के लिए अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा। “हैप्पी स्ट्रीट” के माध्यम से बोकारोवासी मनोरंजक, स्वास्थ्यवर्धक और समुदाय को जोड़ने वाली गतिविधियों का अनुभव कर सकेंगे तथा “एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो” के संदेश को आत्मसात कर पाएंगे।

Related posts

तिरुमला तिरुपति मन्दिर के लड्डू में था बीफ फैट-फिश ऑयल?

admin

कोयला चढ़ाने के क्रम में पैर फिसलने से ट्रेन के कटकर महिला की मौत

admin

सरला बिरला में शोक सभा का आयोजन

admin

Leave a Comment