SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल ने नवंबर में रचा इतिहास, उत्पादन–गुणवत्ता और दक्षता में बनाए नए रिकॉर्ड

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट ने नवंबर 2025 में उत्पादन, गुणवत्ता और परिचालन दक्षता के लगभग सभी प्रमुख आयामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ नवंबर माह दर्ज किया है। अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन और अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन्स) अनूप कुमार दत्त के नेतृत्व में संयंत्र ने उत्पादन, प्रक्रिया स्थिरता और बिक्री से जुड़े कई अहम क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति दिखाई है।

30 नवंबर को सिंटर प्लांट की 2.5 सिंटर मशीन ने 19,514 टन का रिकॉर्ड उत्पादन कर नया इतिहास रचा, जबकि 26 नवंबर को ग्रैन्युलेटेड स्लैग का उत्पादन बढ़कर 6,850 टन के सर्वोच्च स्तर पर पहुँच गया। मासिक स्तर पर भी 2.5 सिंटर मशीन से 5.27 लाख टन का उत्पादन हासिल हुआ। कोल केमिकल्स की बिक्री बढ़कर 106.3 करोड़ रुपये पहुँच गई, जो अक्टूबर के 85.7 करोड़ रुपये की तुलना में बड़ी वृद्धि है।

डाउनस्ट्रीम यूनिटों में भी सकारात्मक परिणाम मिले—सीआर सेलेबल उत्पादन 1.21 लाख टन और सेलेबल स्टील डिस्पैच 3.55 लाख टन तक पहुँचा। ऊर्जा खपत घटकर 6.392 Gcal/tcs रही, जो परिचालन दक्षता का स्पष्ट संकेत है।

तकनीकी उपलब्धियों में बीएसएल ने पहली बार उच्च तन्यता वाले ऑटोमोटिव ग्रेड ISC550LA का सफल उत्पादन किया। वहीं एसएमएस-II में एक ही टंडिश से 35 हीट्स की कास्टिंग कर नया रिकॉर्ड बनाया गया। अधिकारियों ने कर्मियों को बधाई देते हुए आगे भी इसी गति से प्रगति की उम्मीद जताई।

Related posts

पर्यावरणविद कौशल ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ आम का पौधा देकर किया उत्साहवर्द्धन

admin

उत्तर प्रदेश की खतरनाक स्थिति झारखंड के लिए सबक : बंधु तिर्की

admin

जन आक्रोश रैली को लेकर प्रचार रथ को झंडा दिखाकर रवाना करते नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, विधायक सीपी सिंह, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, राँची महानगर अध्यक्ष वरूण साहू व अन्य

admin

Leave a Comment