SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल में कार्यरत ठेका श्रमिकों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम का शुभारंभ

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो इस्पात संयंत्र अपने से जुड़े सभी हितधारक समूहों के हितों की रक्षा हेतु कार्यरत रहता है. बीएसएल मे ठेका श्रमिकों के हितों को ध्यान मे रखकर बहुत कार्य जैसे कि वेतन भुगतान फॉर्म बी का ऑनलाइन जनरेशन, सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना, ऑनलाइन विभागीय भुगतान, वीडीए का मासिक भुगतान एवं एनआईटी में किए गए कई बदलाव शामिल है. 07 दिसम्बर 2024 बीएसएल के लिए एक एतिहासिक दिन रहा जब विभिन्न ठेकेदारों के अंतर्गत कार्यरत ठेका श्रमिकों के लिए, बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू किया गया है.

विदित हो कि इस्पात मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, सुरक्षा की दृष्टि से , स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के सभी संयंत्रों/इकाइयों में सभी श्रमिकों-नियमित या ठेका श्रमिक, की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित की जानी है. बी.एस.एल. में 01.03.2024 से नियमित कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू किया गया था. अब, उक्त निर्देश के अनुपालन में, सभी ठेका श्रमिकों के लिए भी बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (B.A.S.) को आज से लागू कर दिया गया. इस प्रणाली का विधिवत उद्घाटन आज बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स विभाग से किया गया.
ठेका श्रमिकों के लिए बाओमेट्रिक एट्टेंडेंस प्रणाली की सुविधा का उदघाटन एक महत्वपूर्ण पहल हैं. यह कदम सभी ठेका श्रमिकों को एक पारदर्शक परिवेश में उचित एवं सही वेतन दिलाने का सटीक साधन हैं. इस प्रयास द्वारा हमारे देश के “डिजिटल इण्डिया मिशन” के उद्देश्य की भी पूर्ति की गयी है। इस अवसर पर विभाग में काम कर रहे लगभग पचास ठेका श्रमिकों ने बायोमेट्रिक उपकरण द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज़ की। कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (संकार्य) चित्त रंजन महापात्रा, अधिशासी निदेशक प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधकगण एवं मानव संसाधन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे. कार्यक्रम के आरम्भ में हरी मोहन झा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने सभी का स्वागत करते हुए पिछले कुछ समय में बीएसएल द्वारा ठेका श्रमिकों के कल्याण की दिशा में उठाये गए कदमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस दिशा में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम का लागू किया जाना एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने उच्च प्रबंधन तथा सभी विभागों तथा ठेकेदारों से प्राप्त सहयोग के लिये उनके प्रति आभा प्रकट किया. निदेशक प्रभारी ने इस अवसर पर बायोमेट्रिक प्रणाली की शुरुआत को ठेका श्रमिकों के कल्याण हेतु उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताया और सभी ठेका श्रमिकों को उनके उत्साह और उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया जिसके फलस्वरूप आज पहले दिन ही बड़ी संख्या में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली द्वारा उपस्थिति दर्ज़ हुई. उन्होने कहा कि इस प्रयास मे सभी ठेका श्रमिकों का हित सम्मिलित है.इस प्रयास द्वारा ठेका श्रमिकों एवं ठेकेदारो की कार्यप्रणाली में अनुशासन आएगा और यह अनुशासन ठेका श्रमिकों के वेतन संबन्धित सभी समस्याओं का समाधान करेगा. साथ ही निदेशक प्रभारी, बीएसएल ने इस परियोजना से जुड़े हुए सभी विभागों एवं कर्मचारियों को इस परियोजना को सफल बनाने के लिए बधाई दी. कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री पी एस कुमार, महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स ) एवं उनकी टीम तथा मानव संसाधन के ठेका प्रकोष्ठ की टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

Related posts

झारखंड की ज्योति मौर्य! पति ने मजदूरी कर नौकरी लगवाई, जॉब मिलते ही गैर की हो गई पत्नी

admin

सरना धर्म कोड की माँग को लेकर आदिवासी संगठन का भारत बंद 30 दिसंबर को

admin

हेमन्त सोरेन से मिला पंजाबी हिंदू बिरादरी का प्रतिनिधिमंडल, रावण दहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने हेतू किया आमंत्रित

admin

Leave a Comment