SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल में ज़ीरो टॉलरेंस सेफ्टी रूल्स लागू, सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई शुरू

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों, ठेका कर्मियों तथा आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु 1 मई 2025 से ज़ीरो टॉलरेंस सेफ्टी रूल्स लागू कर दिए हैं। यह कदम संयंत्र में सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए असुरक्षित कार्य व्यवहार पर सख्त कार्रवाई के उद्देश्य से उठाया गया है।

आज 5 मई को, मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी) श्री बी.के. सरतपे के नेतृत्व में प्लांट परिसर में वाहन चालकों द्वारा सुरक्षा नियमों के पालन की औचक जाँच की गई। निरीक्षण के दौरान कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करना, तेज गति में वाहन चलाना, हेलमेट के चिन्स्ट्रैप का उपयोग न करना तथा दो पहिया वाहन पर पीछे बैठे व्यक्ति का हेलमेट न पहनना जैसे उल्लंघनों की पहचान की गई। नियमों के उल्लंघनकर्ताओं की पहली सूची जारी कर दी गई है।

बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों एवं स्टेकहोल्डर्स से अपील की है कि वे “आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता” के संदेश को आत्मसात करते हुए सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें और संयंत्र को एक सुरक्षित कार्यस्थल बनाने में सहयोग दें।

Related posts

बी.जी.एच. को लेकर दिल्ली में उपसभापति और संसदों से मिले कुमार अमित

admin

राजेश कच्छप ने दो योजनाओं का किया शिलान्यास

admin

रक्षाबंधन पर राँची डाक मंडल ने शुरू किया विशेष लिफाफे की बिक्री और पोस्टिंग व्यवस्था

admin

Leave a Comment