झारखण्ड बोकारो

बीएसएल में दो दिवसीय सेफ्टी अवेयरनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू की गई

बोकारो (खबर आजतक): शुक्रवार को बीएसएल के मानव  संसाधन विकास केंद्र  में संयंत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों  के लिए सेफ्टी अवेयरनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑन की एलिमेंट्स पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) श्री अमिताभ श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (मा.सं.वि.) सुश्री नीता बा सहित  संयंत्र  के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.  

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री अमिताभ श्रीवास्तव ने ने स्टील प्लांट में सेफ्टी की महत्ता पर प्रकाश डाला.  सुश्री नीता बा ने सेफ़्टी एवं उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा  प्रतिभागियो से अपने लर्निंग प्वाइंट्स को विभाग के अन्य सहकर्मियों से साझा करने का आह्वान किया.  दो दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाप्रबंधक(ब्लास्ट फर्नेस) श्री एम सरकार, महाप्रबंधक(ब्लास्ट फर्नेस) श्री एस राय, महाप्रबंधक(ट्रैफिक) श्री एस पात्रा, सहायक महाप्रबंधक(ब्लास्ट फर्नेस) श्री पी उपाध्याय, सहायक महाप्रबंधक(ब्लास्ट फर्नेस) श्री डी मेल्गंडी, सहायक महाप्रबंधक(सिंटर प्लांट) श्री आर के वर्मा तथा वरीय प्रबंधक(सुरक्षा अभियंत्रण) श्री एस महतो द्वारा प्रतिभागियों को सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जाएगा.

Related posts

राँची : टाटानगर जा रही राँची गोड्डा ट्रेन से उतरने के दौरान महिला के दोनों पैर कटे

admin

प्रोफेशनल टैक्स में निबंधन के दौरान होने वाली कठिनाईयों कोलेकर वाणिज्यकर आयुक्त से मिला झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल

admin

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिले सांसद संजय सेठ

admin

Leave a Comment