SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल में “रुबरु” कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पृष्ठभूमि में बीएसएल की युवा महिला अधिकारियों के लिए अधिशासी निदेशक (संकार्य ) श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में मानव संसाधन विकास केंद्र में “इस्पात उत्पादन में ग्रीन हाउस गैस और कार्बन फुटप्रिंट पर नियंत्रण” की थीम पर “रुबरु” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य महिला अधिकारियों को वैश्विक इस्पात की आवश्यकताओं और चुनौतियों तथा वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सेल की अग्रणी भूमिका से अवगत कराना था.
कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण नियंत्रण विभाग ) श्री नितेश रंजन ने बोकारो इस्पात में ग्रीन हॉउस गैस के उत्सर्जन में कमी के लिए अपनाए जा रहे उपायों के बारे में प्रकाश डाला.
अधिशासी निदेशक (संकार्य) ने ग्रीन हॉउस गैस और प्रति टन इस्पात उत्पादन पर 2 टन से कम कार्बन उत्सर्जन के लिए सेल तथा बोकारो स्टील प्लांट की कटिबद्धता के बारे बताया. परिचर्चा के दौरान इस लक्ष्य को हासिल करने हेतु महिला अधिकारियों ने कई सुझाव दिए तथा इससे जुड़े निर्देशों के क्रियान्वयन की बात कही.

Related posts

बीएसएल के सतर्कता विभाग ने दिया क्षमता-निर्माण प्रशिक्षण

admin

बोकारो मॉल में खुला एप्पल कम्पनी का आई- डेस्टिनी एक्सक्लूसिव स्टोर

admin

मणिपुर की घटना पर बोलने वाले झारखंड, बंगाल की घटना पर भी मुँह खोलें: आरती कुजूर

admin

Leave a Comment