झारखण्ड बोकारो

बीएसएल में  सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अभियान के समापन समारोह का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): शनिवार को बीएसएल के सुरक्षा अबियंत्रण विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अभियान तथा क्लियर पाथ वे माह  के समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण  का आयोजन अधिशासी निदेशक (संकार्य) कार्यालय में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी , मुख्य महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष तथा पुरस्कार विजेता उपस्थित थे.

विज्ञापन

उल्लेखनीय है कि बीएसएल में विगत वर्ष के दिसंबर माह को क्लियर पाथ वे माह के रूप में मनाया गया था तथा क्लियर पाथ वे माह के विजेता के रूप में सीओ एवं सीसी , आरएमपी , सिंटर प्लांट , एस एमएस –II  एवं  सीसीएस तथा आरजीबीएस विभाग को पुरस्कृत किया गया.

जनवरी माह में सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए बोकारो स्टील प्लांट में  विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किये गए थे. नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में एसएमएस -II एवं सीसीएस की टीम बुलंद को प्रथम पुरस्कार,  एस एमएस- न्यू की टीम लक्ष्य को द्वितीय पुरस्कार,  यातायात विभाग की टीम उड़ान को तृतीय तथा सीओ एवं सीसी की टीम उत्कल को चतुर्थ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए आयोजित ऑनलाइन क्विज में श्री करम चंद गोप को प्रथम पुरस्कार , श्री भवानी हंसदा तथा सुश्री आयुषी कुमारी को द्वितीय पुरस्कार, श्री नितेश रंजन तथा सर्वेज अंसारी को तृतीय पुरस्कार तथा श्री दीपक कुमार परिदा, असीम जॉन भुइयां, नयूम अख्तर अंसारी , श्री तुलसी साहू , अशोक कुमार मीणा तथा श्री अभिषेक वर्मा को चतुर्थ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ऑनलाइन क्विज में ही ठेका श्रमिक श्री नित्यानंद गोस्वामी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

वीडियो क्लिप प्रतियोगिता में  सुश्री प्रीति शर्मा , श्री रवि रंजन कुमार तथा श्री योगेंद्र मीणा को पुरस्कृत किया गया तथा एन सी सी ऑफिसर्स श्री जे पी पांडेय, प्रधानाध्यापक बी आई एस एस एस -2C  एवं श्री एस एस यादव, प्रधानाध्यापक बी आई एस एस एस -8B को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में अहम् भूमिका के लिए पुरस्कृत किया गया. बीएसएल के कई संवेदकों ने भी उपरोक्त आयोजन में सक्रिय रूप से योगदान किया तथा उन्हें इसके लिए पुरस्कृत किया गया.    

Related posts

Prize Distribution Ceremony Commemorating the Exceptional Performance by NCC Cadets in NCC Camps

admin

सीनियर सिटीजन के लिए बजट में कुछ न होने से निराशा हुई: ओमप्रकाश अग्रवाल

admin

कसमार : राम लखन डूंगरी मे वनभोज सह मिलन समारोह का किया आयोजन

admin

Leave a Comment