SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल में सुश्री राजश्री बनर्जी ने संभाला अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) का पदभार

बोकारो: सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के हालिया पदोन्नति आदेश के तहत, सुश्री राजश्री बनर्जी ने बीएसएल (बोकारो स्टील प्लांट) में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी भी उपस्थित थे।

सुश्री बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत दुर्गापुर स्टील प्लांट में एक प्रबंध प्रशिक्षु (प्रशासन) के रूप में की थी। उन्होंने विपणन विभाग, प्रबंध निदेशक सचिवालय और कार्मिक विभाग में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं।

वर्ष 2019 में उनका स्थानांतरण राउरकेला स्टील प्लांट में हुआ, जहां उन्होंने मानव संसाधन विभाग का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने कार्यबल विकास, प्रशिक्षण प्रथाओं, और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया।

राउरकेला स्टील प्लांट में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें मुख्य महाप्रबंधक (एचआर – लर्निंग एंड डेवलपमेंट) के पद तक पहुंचाया। उनकी कार्यशैली में नवाचार और नेतृत्व क्षमता की झलक मिलती है, जिसने मानव संसाधन के क्षेत्र में नई पहल को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया।

बीएसएल में पहली महिला अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) के रूप में, सुश्री बनर्जी का यह पदभार संभालना संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उनके व्यापक अनुभव और कार्यकुशलता से संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद की जा रही है।

इस अवसर पर निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने उनके नेतृत्व पर विश्वास जताया और कहा कि उनके अनुभव और दूरदर्शिता से बीएसएल के मानव संसाधन विभाग को नई दिशा मिलेगी।

Related posts

BSL NEWS: बीएसएल सीआरएम-3 के एचडीजीएल में बना नया रिकॉर्ड

admin

गणेश महोत्सव पर भगवती जागरण, झूमते रहे श्रदालु

admin

विकसित भारत, संकल्प यात्रा योजना के तहत जिला अंतर्गत टिकाहारा पंचायत के अईयर ग्राम में विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया

admin

Leave a Comment