SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल में ‘स्टोरी’ संवाद कार्यक्रम आयोजित, शीर्ष प्रबंधन से अधिकारियों का सीधा संवाद

डिजिटल डेस्क


बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन और बीएसएल अधिकारियों के बीच “स्टोरी” नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी.आर. मिश्रा, अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. बी.बी. करुणामय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) सुश्री नीता बा के स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन ने इस्पात कर्मियों को सुरक्षा शपथ दिलाई। संवाद के दौरान प्रतिभागी अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी उपलब्धियों, अनुभवों एवं भावी योजनाओं को साझा किया।
अपने उद्बोधन में निदेशक प्रभारी ने अधिकारियों से सकारात्मक एवं नवोन्मेषी सोच के साथ पूर्ण निष्ठा से कार्य करते हुए संयंत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन वरीय प्रबंधक सुश्री प्रीति कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) श्रीमती मीनम मिश्रा ने किया।

Related posts

शहीदों की शहादत से युवा पीढ़ी प्रेरणा ले तथा राज्य को नई दिशा देने में सकारात्मक भूमिका अदा करें: सुदेश महतो

admin

यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए लोग सफेद लाइन अनुशासन का कड़ाई से करें पालन : मुकेश पाण्डेय

admin

उत्पाद उपायुक्त से मिले उज्ज्वल प्रकाश तिवारी, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर शराब पीने पर प्रतिबंध की माँग की

admin

Leave a Comment