झारखण्ड बोकारो राजनीति

बीएसएल विस्तारीकरण और बीजीएच सुपरस्पेशलिटी के समर्थन में सामाजिक संगठनों ने अभियान को दिया समर्थन

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट के प्रस्तावित विस्तारीकरण और बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे जनअभियान को लगातार सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है। झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, सहोदया (निजी विद्यालयों का संगठन), बोकारो मजदूर समाज और अयप्पा सेवा संगम ने इस अभियान को अपना समर्थन दिया है।

इस क्रम में पूर्व सैनिकों द्वारा प्रधानमंत्री को 10 हजार पोस्टकार्ड भेजने के विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के संयोजक कुमार अमित ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राकेश मिश्रा, दिनेश्वर सिंह, संजीव कुमार; सहोदया के अध्यक्ष सुरज शर्मा; अयप्पा सेवा संगम के पी. राजा गोपाल, मोहन नायर; बोकारो मजदूर समाज के अध्यक्ष व विस्थापित नेता राजेश महतो; होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र द्विवेदी, जयप्रकाश यादव व उमेश पांडेय से मिलकर समर्थन देने के लिए आभार जताया।

O

साथ ही 3 अगस्त को प्रस्तावित जनसमर्थन सेमिनार में सम्मिलित होने का आमंत्रण भी दिया गया। कुमार अमित ने कहा कि बीएसएल का विस्तारीकरण बोकारो के उज्ज्वल भविष्य और झारखंड के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों से आगे आकर इस अभियान को समर्थन देने की अपील की।

अभियान से जुड़े अन्य प्रमुख सदस्य अतुल सिंह, योगेन्द्र कुमार, शशि सिंह, सुनील महतो, चंद्रप्रकाश व निवारण महतो भी इस दौरान उपस्थित रहे। सामाजिक संगठनों से संपर्क का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

Related posts

राज्यस्तरीय सब-जूनियर व जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए डीपीएस बोकारो में सेलेक्शन ट्रायल 14 को

admin

राँची : आग़ामी समय में कोई रचनात्मक कार्यों का आयोजन करेगा झारखंड अभिभावक संघ : अंकिता वर्मा#नितीश_मिश्र

admin

समस्त देश वासियो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें : अशोक भगत केंद्रीय महासचिव झारखंड पार्टी

admin

Leave a Comment