झारखण्ड बोकारो राजनीति

बीएसएल विस्तारीकरण के समर्थन में 3 अगस्त को संगोष्ठी, दो लाख हस्ताक्षर अभियान की भी होगी शुरुआत

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के प्रस्तावित विस्तारीकरण के समर्थन में आगामी 3 अगस्त को एक संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय सेक्टर-3 में विस्थापित नेता सुनील कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि इस कार्यक्रम के जरिये दो लाख लोगों से विस्तारीकरण और बोकारो जनरल अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में बदलने के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की जाएगी।

बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि दस हजार लोगों द्वारा प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे ताकि केंद्र सरकार को इस परियोजना में आमजन का समर्थन स्पष्ट रूप से दिख सके। कार्यक्रम में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए कुमार अमित ने कहा कि विस्तारीकरण से विस्थापितों, कर्मचारियों और बेरोज़गार युवाओं की समस्याओं का समाधान संभव है। निवारण प्रसाद महतो ने कहा कि इससे न केवल रोजगार बढ़ेगा बल्कि विस्थापित गाँवों का विकास भी होगा। डिप्लोमा यूनियन महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि इससे मजदूरों की सुविधाएं बढ़ेंगी और लम्बित मांगें पूरी होंगी।

अध्यक्ष सुनील कुमार महतो ने कहा कि अब बोकारो का विस्थापित जागरूक हो चुका है और उसके अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए। बैठक का संचालन धनंजय चौबे और धन्यवाद ज्ञापन राकेश राम ने किया।
इस अवसर पर कई सामाजिक प्रतिनिधि और संगठन के लोग उपस्थित रहे।

Related posts

बोकारो : जन अधिकार पार्टी के प्रधान महासचिव राम जनम कुशवाहा ने पद से इस्तीफा दिया

admin

अभिभावक संघ के अध्यक्ष बने रवींद्रनाथ धीवर एवं महासचिव श्याम कुमार

admin

झारखंड: महिला को तीन हाथियों ने कुचलकर मार डाला, महुआ लेने गई थी जंगल; हमले में एक व्यक्ति भी घायल

admin

Leave a Comment