झारखण्ड बोकारो

बीएसएल विस्तारीकरण के समर्थन में एक मंच पर सभी संगठनों का महाजुटान

कुमार अमित के नेतृत्व में आयोजित संगोष्ठी में सभी संगठनों ने एक स्वर में विस्तारीकरण का किया समर्थन

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के प्रस्तावित विस्तारीकरण को प्रारंभ करवाने एवं बीजीएच को सुपरस्पेसलिटी हॉस्पिटल बनाने की माँग को लेकर जारी महाहस्ताक्षर अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में बोकारो सिविल सोसायटी के सभी ग़ैर राजनीतिक संगठन ने शामिल होकर विस्तारीकरण के माँग का समर्थन किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता विस्थापित संयुक्त मोर्चा के महामंत्री श्री अब्दुल रब अख़्तर, संचालन कुमार अमित और धन्यवाद ज्ञापन विस्थापित नेता श्री निवारण प्रसाद महतो ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ झारखण्ड के सभी महापुरुषों एवं शहीद विस्थापित युवा स्व. प्रेम महतो के सम्मान ने एक मिनट के मौन श्रद्धांजलि देकर हुआ एवं समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। बोकारो मजदूर समाज के अध्यक्ष श्री राजेश महतो ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि विस्तारीकरण बोकारो की आवश्यकता है जिसके प्रारंभ होने से विस्थापित एवं बोकारो वासी लाभान्वित होंगें। बोकारो स्टील ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एके सिंह नें माँग का समर्थन करते हुए कहा कि सेल राष्ट्र की सम्पत्ति है। इसकी सुरक्षा हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कृष्णा राय ने इस अभियान की प्रशंसा करते करते हुए कहा कि विस्तारीकरण बोकारो वासियों का सपना रहा है जिसे पुरा करने के लिए यहाँ के लोग कृत संकल्पित हैं।

विस्थापित नेता श्री दिनेश झा ने भी संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सभी विस्थापित
संगठनों को इसके समर्थन में आगे आने का आह्वान किया। बोकारो कर्मचारी पंचायत के महामंत्री श्री रामाकान्त वर्मा ने इसे धरातल पर उतारने के लिए राज्य को गम्भीर पहल करने की माँग की। बैंकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सिद्धेश नारायण दास ने विस्तारीकरण के लिए प्रबंधन और नागरिकों के बीच में समन्वय और संवाद स्थापित करने पर बल दिया। विस्थापित अप्रेंटिस संघ के आमोद कुमार महतो ने भी अभियान का समर्थन करते हुए विस्थापित अप्रेंटिस युवाओं के शीघ्र समायोजन की बात कही। फुटपाथ दुकानदार संघ के नेता सिकंदर सिंह एवं रामू भाई ने भी अभियान को आगे बढ़ाने की बात कही। विस्थापित संयुक्त परिवार के नेता हसनुल अंसारी ने विस्तारीकरण और बीजीएच के सुपरस्पेसलिटी हॉस्पिटल के लिए इस अभियान की सराहना की। डिप्लोमा यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने इस अभियान के समर्थन में मज़दूर आंदोलन चलाने की बात कही। विस्थापित नेता सहदेव साव ने विस्तारीकरण के उपरांत सृजित रोजगार में विस्थापितों को रोज़गार मुहैया कराने की बात कही। बीएकेएस के अध्यक्ष श्री हरिओम ने विस्तारीकरण में हो रहे विलंब को भ्रष्टाचार का पर्याय बताया। कार्यक्रम में सभी संगठनों ने पोस्टकार्ड और हस्ताक्षर महाअभियान को समर्थन दिया। संगोष्ठी को भारतीय मजदूर संघ के ज़िला उपाध्यक्ष श्री रामचंद महतो ने भी सम्बोधित करते हुए इसे राष्ट्र हित में बताया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि अरविंद राय, बीजीएच के डा. सुबोध सिंह, सहोदया स्कूल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री विपुल सिंह, उद्यम संकल्प के अध्यक्ष राजेश प्रसाद, महिला नेत्री ममता गोस्वामी, झारखण्ड सांस्कृतिक मंच के शंकरलाल गोप, बार एसोसिएशन के अमरदीप झा, शशिभूषण विश्वकर्मा, अमरेन्द्र झा, चास प्रखंड उपप्रमुख मोहन चक्रवर्ती, फूटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष श्री हाजी इरसाद अहमद खान, खनन वैज्ञानिक बसंत सिंह, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, अखिल भारतीय सफ़ाई कर्मचारी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश राम, कृष्णा कालिन्दी, पूर्व सैनिक परिषद के राकेश मिश्रा, संथाल आदिवासी समिती के कृष्णा हेम्ब्रम, प्रविण हांसदा, सिटी सेंटर ट्रेड एसोसिएशन के महेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, समाजसेवी गोपाल सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में चन्द्रप्रकाश, शशिभूषण, लालबाबू, जन्मजय गोस्वामी, करण गोराई सहित सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।

Related posts

कसमार : राम का गुणगान नहीं गाता हो का जीवन अनर्थ : अंजलि गोस्वामी

admin

डीएवी सेक्टर-4 में डीएवी स्पोर्ट्स मीट क्लस्टर-6 (एथलेटिक्स) का भव्य समापन

admin

राजनेताओं का उद्देश्य राज्य का दोहन नहीं बल्कि राज्य का नवनिर्माण होना चाहिए: सुदेश महतो

admin

Leave a Comment