SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल सेक्टर 2C में वर्चुअल रियलिटी लैब और योग प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

बोकारो (ख़बर आजतक) : मंगलवार को बीएसएल के सेक्टर 2C स्थित ठेका श्रमिक प्रशिक्षण केंद्र में वर्चुअल रियलिटी (VR) लैब और योग प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीएसएल के कई वरीय पदाधिकारी, कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक (एस एंड एफ एस) बी.के. सरतापे द्वारा की गई, जिन्होंने वर्चुअल रियलिटी लैब की उपयोगिता और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह अत्याधुनिक लैब ठेका श्रमिकों को सामान्य सुरक्षा, ऊँचाई पर कार्य, सीमित स्थान में कार्य और जटिल कार्य प्रक्रियाओं में सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ व प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने लैब की शुरुआत पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल शून्य दुर्घटना के लक्ष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने श्रमिकों से योग प्रशिक्षण का लाभ लेने की भी अपील की। उन्होंने कार्यक्रम के बाद परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी.आर. मिश्रा, बीजीएच प्रभारी बी.बी. करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक शरद गुप्ता, लक्ष्मी दास समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) हिमांशु शर्मा ने किया।

Related posts

नए संकल्‍पों के साथ मना राँची विश्‍वविद्यालय का 64वाँ स्‍थापना दिवस

admin

आरयू का 66वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, कुलपति ने दी नई दिशा की प्रेरणा

admin

नशा तंबाकू का नहीं रक्तदान का करें : ब्लड मैन सलूजा

admin

Leave a Comment