SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को दी गई विदाई

डिजिटल डेस्क

बोकारो (खबर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट से दिसंबर ‘2024 माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिए मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी एवं अधिशासी निदेशक (माइंस) श्री विकास मनवटी उपस्थित थे. समारोह के आरम्भ में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री हरिमोहन झा ने आगंतुकों का स्वागत किया। सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नन्दा प्रियदर्शिनी ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा एवं मैत्री भवन से सम्बंधित जानकारी दी तथा प्रत्येक सेवानिवृत हो रहे कर्मियों का बायोडाटा प्रस्तुत किया.


अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी एवं अधिशासी निदेशक (माइंस) श्री विकास मनवटी ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. उन्होंने सेवा निवृत हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र तथा उपहार भी भेंट किये. दिसंबर’ 2024 में बी.एस.एल. से कुल 13 अधिशासी तथा 36 अनाधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
अधिशासी निदेशक – प्रभारी (मानव संसाधन) श्री राजन प्रसाद के लिए अलग से एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह के अवसर पर निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक तथा विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. सभी ने सेवानिवृत्त हो रहे श्री राजन प्रसाद को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी.

Related posts

अथर्व बक्सी को सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 के चैंपियन घोषित किए जाने पर चित्रांश परिवार ने दी बधाई

admin

राँची : फ्लैश चार्जिंग बस, आउटर रिंग रोड और सोहराय पेंटिंग से सजेगा एलिवेटेड कॉरिडोर

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस मे सेमीनार का हुआ आयोजन

admin

Leave a Comment