SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीजीएच में ऑटोमेटेड बायोकेमिस्ट्री & हिमेटोलॉजी  एनालाइजर का शुभारम्भ


बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को बीजीएच में ऑटोमेटेड बायो-केमिस्ट्री & हिमेटोलॉजी  एनालाइजर तथा हाई प्रेशर लिक्विड क्रोमेटोग्राफी (एच पी सी एल) जैसी अत्याधुनिक उपकरणों  का शुभारम्भ निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी  द्वारा किया गया. इस मौके पर अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) श्री सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक(वित्त एवं लेखा) श्री सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (एस आर यू ) श्री पी के रथ,  बी जी एच के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार एवं डॉ अनिन्दा मण्डल, डॉ वर्षा घनेकर, डॉ श्रवण कुमार, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ गजेंद्र कुमार सिंह के साथ वरीय चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित थे.


ऑटोमेटेड बायो-केमिस्ट्री & हिमेटोलॉजी  एनालाइजर तथा हाई प्रेशर लिक्विड क्रोमेटोग्राफी  (एच पी सी एल) मशीन के द्वारा हीमोग्लोबिन सम्बंधित अनुवांशिक बिमारियों जैसे थैलिसिमिया, सीकल सेल एनिमिया जैसी गंभीर रोगों की पहचान एवं जानकारी आसानी से मिल सकेगी. जैसा कि सर्वविदित है बी जी एच में बोकारो के परिक्षेत्रीय के मरीज भी बड़ी संख्या में अपने इलाज के लिए आते हैं तथा इस प्रकार की अत्याधुनिक जाँच प्रणाली की सुविधा सभी के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगी.

Related posts

बोकारो : इंडिया गठबंधन की जीत पर कांग्रेस जिला कार्यालय में जश्न,खूब बटी मिठाइयाँ, उड़े रंग गुलाल

admin

लोहरदगा का सर्वांगीण विकास एनडीए की प्राथमिकता : नेहा महतो

admin

चाणक्य आईएएस एकेडमी ने मनाया 21वीं वर्षगाँठ

admin

Leave a Comment