झारखण्ड बोकारो

बीजीएच में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस  

बोकारो (ख़बर आजतक) “सभी के लिए स्वास्थ्य” थीम के साथ बोकारो जनरल अस्पताल में सीएमओ डॉ विभूति भूषण करुणामय के मार्गदर्शन में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इस समारोह की शुरुआत एक स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ हुई जिसमें लगभग 300 मरीजों की चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई.  शिविर में सभी मरीज़ों का  रक्तचाप, ब्लड शुगर, ऊंचाई, वजन और बीएमआई जांच की गई. स्वास्थ्य शिविर के उपरांत  एडिश्नल  सीएमओ डॉ. श्रवण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्य क्रम में डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों पर चर्चा की गई तथा एडिश्नल सीएमओ डॉ. वर्षा घाणेकर ने स्वास्थ्य के महत्व के बारे में एक व्याख्यान प्रस्तुत किया. इस सत्र में अकादमिक समिति के अध्यक्ष एडिश्नल सीएमओ डॉ. आर के गौतम ने भी विश्व स्वास्थ्य दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि स्वास्थ्य का अधिकार एक मौलिक मानव अधिकार है जो आवश्यकतानुसार सभी को उपलब्ध होनी चाहिए.        

Related posts

EASTERN RAILWAY’S ONE STATION ONE PRODUCT STALLS – CREATING GLOBAL MARKET FOR LOCAL PRODUCT : A NEW LEASE OF LIFE FOR LOCAL ARTISANS & SMALL Entrepreneur

admin

भव्या फाउंडेशन द्वारा बोकारो की समाजसेवी ज्योतिर्मयी दे राणा को मिला सम्मान

admin

चैंबर चुनाव में शामिल प्रत्याशियों ने पंडरा बाजार में चलाया जनसंपर्क अभियान, पूर्व अध्यक्ष कुणाल अज़मानी ने बढ़ाया हौसला

admin

Leave a Comment