SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीजीएच में हार्मोनिक स्केलपेल आधारित उन्नत अल्ट्रासाउंड सर्जरी मशीन का उद्घाटन

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को बी जी एच में हार्मोनिक स्केलपेल आधारित उन्नत अल्ट्रासाउंड सर्जरी मशीन का उद्घाटन प्रभारी बोकारो जनरल हॉस्पिटल डॉ बी बी करुणामय, के द्वारा किया गया. उद्घाटन के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए मंडल, डॉ आनंद, डॉ वर्षा घनेकर , प्रभारी- बी जी एच प्रशासन एवं वरीय डॉ एस सी कुमार , डॉ आनंद प्रकाश , डॉ निलय , डॉ ए के डाम अपने टीम के सदस्यों के साथ उपस्थित थे.हार्मोनिक स्केलपेल एक उन्नत अल्ट्रासाउंड तकनीक है जो ऊतक और रक्त वाहिकाओं को एक साथ काटने और सील करने के लिए अल्ट्रासाउंड का उपयोग करती है.

इसका उपयोग लैप्रोस्कोपिक और ओपन सर्जरी दोनों में किया जा सकता है और इससे ऑपरेशन का समय कम हो जाता है और मरीज बेहतर तरीके से ठीक हो जाते हैं.लैप्रोस्कोपिक सर्जरी को की-होल सर्जरी के रूप में भी जाना जाता है जो छोटे चीरे की मदद से पाचन तंत्र, मूत्र विकार, महिला प्रजनन विकार और कैंसर सहित पेट इत्यादि की विभिन्न रोगों में चिकित्सकों के द्वारा उपयोग में लाया जाता है. इसमें दर्द कम होता है, ऑपरेशन के बाद रिकवरी जल्दी होती है, अस्पताल में रहने की अवधि कम होती है और घाव संबंधी जटिलताएं भी कम होती हैं.

Related posts

सुप्रियो ने आजसू पर बोला हमला, कहा – “आजसू भाजपा से सीटें माँग रही”

admin

सोना चाँदी व्यवसाय समिति की बैठक संपन्न, चुनाव को लेकर की गई चर्चा

admin

बोकारो: महिला से दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

admin

Leave a Comment