झारखण्ड धनबाद

बीसीसीएल जल्द से जल्द गोफ भराई कर तार से घेरा बंदी करें : रागिनी सिंह

बस्ताकोला स्थित नागेश्वर मंदिर पहुंची रागिनी सिंह, कहा बीसीसीएल अधिकारियों की है लापारवाही

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

भगतडीह (ख़बर आजतक) : बस्ताकोला स्थित नागेश्वर श्री मंदिर परिसर में हुई गोफ को देखने सोमवार सुबह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह पहुंची। रागिनी सिंह ने बीसीसीएल अधिकारियों से बात कर जल्द से बात काम पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि काम मे किसी तरह की लापारवाही न बरती जाए।

जिससे कि आम जनता को दिक्कत न हो। रागिनी सिंह ने कहा कि एनएचआई के आला अधिकारी से भी बात करेंगी। दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए जल्द गोफ की भराई कर तार से घेरा बंदी की जाए ताकि कोई अनहोनी न हो। बीसीसीएल यहां लाइट की भी व्यवस्था करे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष तरुण राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी बप्पी बाउरी, रामदेव शर्मा, संजय रवानी, बलराम हरी, काजू राय, देशराज चौहान, राजू दास, जवाला पासवान, रूपेश गुप्ता, रंजीत दास उपस्थित थे।

Related posts

एचई स्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

admin

सचिव (कोयला) अमृत लाल मीणा ने कोयला क्षेत्र में
आरएंडडी पर प्रथम हैकथॉन के विजेताओं को किया सम्मानित

admin

कसमार : कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यार्थियों के बीच स्कूल बैग का वितरण

admin

Leave a Comment