धनबाद

बीसीसीएल व ईसीएल के लीज बंदोबस्ती की उपायुक्त ने की समीक्षा

T

धनबाद (ख़बर आजतक) : उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) तथा ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के लीज बंदोबस्ती की समीक्षा की।बैठक में बाघमारा, झरिया, कलियासोल, बलियापुर, निरसा एवं एगारकुंड प्रखंड में लीज बंदोबस्ती की समीक्षा की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त ने किसी प्रकार की परेशानी होने पर अपर समाहर्ता से संपर्क करने तथा सभी अंचल अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट भूमि सुधार उप समाहर्ता के माध्यम से मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया।बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, अपर समाहर्ता श्री नंद किशोर गुप्ता, बाघमारा, झरिया, कलियासोल, बलियापुर, निरसा एवं एगारकुंड के अंचल अधिकारी, बीसीसीएल एवं ईसीएल के पदाधिकारी, बिजनेस एनालिस्ट श्री आनंद कुमार पटेल, श्री सोहराब मौजूद थे।

Related posts

उपायुक्त ने की डीएमएफटी मद से कार्यान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

admin

पेयजल समस्या के समाधान के लिए जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा व एगारकुंड में 18 टैंकरों से की गई पानी की सप्लाई

admin

पूर्व रेलवे के आसनसोल स्टेशन से अंडाल स्टेशन तक एक अतिरिक्त नई मेमू स्पेशल ट्रेन चलाया जाना

admin

Leave a Comment