SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बी एस एल के स्टील फाउंड्री शॉप में वर्टीकल लेडल प्री हीटर का उपांतरण

बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को स्टील फाउंड्री शॉप में उपान्तरित वर्टीकल लेडल प्री हीटर का उद्घाटन मुख्य महा प्रबंधक (शॉप्स ) श्री जे वी शेखर, के द्वारा किया गया. इस मौके पर महा प्रबंधक (शॉप्स) श्री पी पी सिंह , श्री जे हांसदा ,श्री संजय कुमार , श्री सुनील कुमार के साथ वरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे. वर्टीकल लेडल प्री हीटर का उपांतरण शॉप्स अनुरक्षण के श्री अनिल कुमार, वरीय प्रबंधक एवं श्री अशोक कुमार मीणा, सहायक प्रबंधक की टीम के द्वारा किया गया. उपान्तरित वर्टीकल लेडल प्री हीटर के उपयोग से लेडल की लाइफ बढ़ाने तथा दोषमुक्त कॉस्टिंग करने में काफी मदद मिलेगी।

Related posts

रंजना राय द्वारा प्रस्तुत देवी जागरण से भक्त हुए मंत्रमुग्ध

admin

बोकारो : मानव अधिकार मिशन कार्यालय मे धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

admin

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

admin

Leave a Comment