SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बी एस एल के स्टील फाउंड्री शॉप में वर्टीकल लेडल प्री हीटर का उपांतरण

बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को स्टील फाउंड्री शॉप में उपान्तरित वर्टीकल लेडल प्री हीटर का उद्घाटन मुख्य महा प्रबंधक (शॉप्स ) श्री जे वी शेखर, के द्वारा किया गया. इस मौके पर महा प्रबंधक (शॉप्स) श्री पी पी सिंह , श्री जे हांसदा ,श्री संजय कुमार , श्री सुनील कुमार के साथ वरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे. वर्टीकल लेडल प्री हीटर का उपांतरण शॉप्स अनुरक्षण के श्री अनिल कुमार, वरीय प्रबंधक एवं श्री अशोक कुमार मीणा, सहायक प्रबंधक की टीम के द्वारा किया गया. उपान्तरित वर्टीकल लेडल प्री हीटर के उपयोग से लेडल की लाइफ बढ़ाने तथा दोषमुक्त कॉस्टिंग करने में काफी मदद मिलेगी।

Related posts

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस के एमबीए के छात्रों का तीसरे सत्र में बेहतर प्रदर्शन..

admin

लखनऊ में हजरतगंज के केनरा बैंक में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

admin

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चिरकुंडा बंद होने के कगार पर

admin

Leave a Comment