SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बी एस एल के स्टील फाउंड्री शॉप में वर्टीकल लेडल प्री हीटर का उपांतरण

बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को स्टील फाउंड्री शॉप में उपान्तरित वर्टीकल लेडल प्री हीटर का उद्घाटन मुख्य महा प्रबंधक (शॉप्स ) श्री जे वी शेखर, के द्वारा किया गया. इस मौके पर महा प्रबंधक (शॉप्स) श्री पी पी सिंह , श्री जे हांसदा ,श्री संजय कुमार , श्री सुनील कुमार के साथ वरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे. वर्टीकल लेडल प्री हीटर का उपांतरण शॉप्स अनुरक्षण के श्री अनिल कुमार, वरीय प्रबंधक एवं श्री अशोक कुमार मीणा, सहायक प्रबंधक की टीम के द्वारा किया गया. उपान्तरित वर्टीकल लेडल प्री हीटर के उपयोग से लेडल की लाइफ बढ़ाने तथा दोषमुक्त कॉस्टिंग करने में काफी मदद मिलेगी।

Related posts

झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं साइंस का रिजल्ट,10वीं में श्रेया और 12वीं में दिव्या ने किया में टॉप

admin

बोकारो : तीरंदाजी प्रशिक्षक करण कर्मकार के बड़े पुत्र गोल्ड मेडलिस्ट नवोदित तीरंदाज दीपक का निधन

admin

साहेबगंज की जनसभा के पूर्व प्रेसवार्ता में बोले बाबूलाल मरांडी, राज्य के सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण के खिलाफ जन जागरण ही संकल्प यात्रा का उद्देश्य

admin

Leave a Comment