रांची (ख़बर आजतक) : अनुमंडल कार्यालय बुंडू में सोमवार को भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनय महतो धीरज की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप वर्मा ने झारखंड सरकार पर नगर निकाय चुनाव नहीं कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे लोकतांत्रिक संस्थाएँ कमजोर हो रही हैं। उन्होंने अविलंब चुनाव की तिथि घोषित करने और पारदर्शिता हेतु ईवीएम से चुनाव कराने की मांग की। डॉ. वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की कार्यशैली के कारण केंद्र की योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुँच पा रहा है। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर ने अफसरशाही के हावी होने और चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अभाव में निकायों में मनमानी व भ्रष्टाचार बढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने बुंडू नगर बस स्टैंड में सुविधाओं के अभाव का मुद्दा उठाया। कार्यक्रम को प्रदेश व जिला स्तर के कई नेताओं ने संबोधित किया।
